tata-motors-introduces-camo-special-edition-of-tata-punch-here-best-selling-car-latest-feature-details-news-update
tata-motors-introduces-camo-special-edition-of-tata-punch-here-best-selling-car-latest-feature-details-news-update

Tata Punch CAMO edition: चालू फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय कार बाजार में नए अवतार में आई टाटा पंच की कीमत 8.45 लाख से शुरू है. टाटा पंच का कैमो एडिशन बाजार में लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध है.

सीजन के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी पंच को नए अवतार में पेश किया है. टाटा पंच के कैमो एडिशन में कुछ खास फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं. स्पोर्टी और एडवेंचरस एक्सपीरियंस की तलाश कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखकर टाटा पंच कैमो एडिशन बनाया गया है. नए अवतार में आई टाटा पंच दिल्ली में 8.45 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से टाटा पंच कैमो एडिशन के लिए आर्डर कर किया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी शोरूम पर जॉकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

नए अवतार में आई टाटा पंच इन खूबियों से है लैस

देश की बेस्ट सेलिंग कार टाटा पंच का स्पेशल कैमो एडिशन (Tata Punch CAMO edition) लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध है. खास सीवीड ग्रीन कलर (new Seaweed Green color) के साथ पेश की गई कार की रूफ व्हाइट कलर (complementing white roof) की है. इसमें R16 चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स (R16 charcoal grey alloy wheels) और खास कैमो थीम वाले डिजाइन (premium upholstery featuring a unique CAMO themed pattern) दिए गए हैं. इसके अलावा कैमो एडिशन में 10.25 इंच इन्फो टेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी शामिल हैं. इसमें वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, फास्ट सी-टाइप यूएसबी चार्जर और आर्मरेस्ट के साथ शानदार कंसोल जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं. यह टाटा पंच की प्रीमियम पहचान और ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं.

 टाटा पंच को भारत की सबसे सुरक्षित सब कॉम्पैक्ट SUV माना जाता है, जिसे 2021 GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. इसकी शानदार डिजाइन, 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और कमांडिंग ड्राइविंग पोज़िशन इसे हर तरह के भारतीय रास्तों पर आसानी से चलाने में मदद करते हैं, जिससे ड्राइविंग का मजा आता है. इसने इंडस्ट्री में कई नए स्टैंडर्ड बनाए हैं.

10 महीने में बिकी इतनी टाटा पंच कार

टाटा मोटर्स ने सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख पंच कारंप बेचीं. कंपनी ने 34 महीनों में 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. सेंलिंग डेटा के आधार पर हर दिन कंपनी की 330 से अधिक पंच मॉडल बिक रही है. टाटा पंच भारतीय बाजार में पेट्रोल, CNG (डबल सिलेंडर) और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिससे हर ग्राहक की जरूरत पूरी होती है.

टाटा पंच कैमो एडिशन को लॉन्च करते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, श्री विवेक श्रीवत्स ने कहा, “अक्टूबर 2021 में लॉन्च के बाद से ही पंच को इसके शानदार डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार इंटीरियर और सेफ्टी के लिए काफी सराहना मिली है. इसने SUV की खासियतों को सबके लिए सुलभ बना दिया और कॉम्पैक्ट साइज में बड़ा पैकेज पेश किया है. ग्राहकों को उनके पैसे की सही कीमत, स्टाइल और कामकाजी सुविधाओं का बेहतरीन मिश्रण मिलने के कारण पंच ने FY 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी का खिताब हासिल किया है. ग्राहकों की भारी मांग पर, हम एक बार फिर पंच का सीमित कैमो एडिशन लेकर आए हैं. त्यौहारी सीजन के बीच, यह ग्राहकों के लिए अपनी पसंदीदा SUV घर लाने का एक और मौका होगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here