namo-bharat-train-tickets-booking-ease-now-passengers-able-to-ticket-book-on-irctc-news-update-today
namo-bharat-train-tickets-booking-ease-now-passengers-able-to-ticket-book-on-irctc-news-update-today

Namo Bharat Train ticket booking from IRCTC Platform : नमो भारत ट्रेन से रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब देश की पहली रैपिड ट्रेन में सफर करना और भी आसान होने वाला है. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने रैपिड ट्रेन की टिकट बुकिंग विकल्प काफी आसान बनाने का फैसला किया है. अब यात्री आम रेल टिकट की तरह आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म से नमो भारत ट्रेन के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. यात्रियों की सहूलियत के लिए ‘एक भारत-एक टिकट’ के तहत इसका लाभ मिलने जा रहा है. अभी रैपिड ट्रेन नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन के जरिए रेल यात्री साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक की करीब 34 किमी की दूरी काफी कम समय में सफर का पा रहे हैं.

Namo Bharat रैपिट ट्रेन की खासियत

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ का उद्घाटन अक्टूबर 2023 में किया था. ये रैपिड ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलाई जा रही है. शुरूआती चरण में नमो भारत ट्रेन 17 किमी लंबे प्रायॉरिटी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलाई गई. साहिबाबाद से दुहाई के बीच कई स्टेीशन- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई-डिपो है. दूसरे चरण में इसका विस्तार किया गया. सेकेंड फेज में दिल्ली- मेरठ आरआरटीएस सेक्शन पर दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक   रैपिड ट्रेन इस साल मार्च में चलाई गई.

दूसरे फेज में विस्तार के बाद अब लोग देश की पहली सेमी हाई स्पीड अर्बन ट्रेन नमो भारत से साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ के बीच का सफर सिर्फ काफी कम समय में पूरी हो रही है. रैपिड ट्रेन से सिर्फ आधे घंटे में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक की करीब 34 किमी की दूरी को तय करेगी. इससे मोदीनगर के लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली जाना काफी आसान हुई है. बता दें कि दिल्ली -मेरठ कॉरिडोर का पूरा नेटवर्क 82 किलोमीटर लंबा है, जिसमें करीब 25 स्टेकशन होंगे. ये गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से गुजरते हुए 1 घंटे से कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here