हाल ही में अमेजॉन प्राइम Amazon prime पर रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर वन Coolie No.1 का बहुचर्चित गाना “तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं” यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है .कुछ ही दिनों में इसके मिलियन मे देखने वाले हो गए हैं
डेविड धवन की डायरेक्शन में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर वन Coolie No 1 आज अमेजॉन प्राइम Amazon prime पर धूम मचा रही है .इस फिल्म मे वरुण धवन और सारा अली खान ने बहुत बेहतरीन भूमिका अदा की है इस फिल्म का बहुचर्चित गाना जो पिछली फिल्म में भी मौजूद है “तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं” यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है
कुछ ही दिनों में इस के देखने वालों की संख्या मिलियंस में हो गई है क्योंकि इस गीत को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है
ये भी पढ़े Realme Watch S Series: हर्ट रेट मॉनेटरिंग के साथ नई स्मार्टवॉच, 15 दिन तक की बैटरी लाइफ
इस कॉमेडी फिल्म की कहानी पिछली कॉमेडी फिल्म की कहानी के अनुसार बनाई गई है जो दो अलग-अलग पीढ़ी में पेश हुए हैं फिल्म काफी मजेदार है फिल्म देखने के लिए दर्शकों को अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होता है जिसके बाद वह यह फिल्म देख सकते है. हुस्न है सुहाना गाना पिछली फिल्म से लिया गया है.