
पुणे l महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना Covid19 के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लागू होगा। इसे लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार Ajit pawar की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि आने वाले 8-10 दिनों में राज्य में लॉकडाउन लागू करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि कई राज्यों ने अपने कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
पुणे में डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ” दिवाली के समय में बहुत ज्यादा भीड़ थी। गणेश चतुर्थी के समय भी हालात वैसे ही थे। हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। 8 से 10 दिनों के बाद स्थितियों की जांच की जाएगी। उसी के आधार पर लॉकडाउन लगाने को लेकर फैसला किया जाएगा।” उन्होंने कहा, ” अब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। स्कूल शुरू करने के लिए सरकार ने बहुत से नियम बनाए हैं, जिसके अंतर्गत स्कूलों को अलग अलग तरीके से सैनिटाइज करने के तरीके भी शामिल हैं।”
ये भी पढ़ें
LOVE JIHAD : ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून की बात पर भड़के ओवैसी, बोले…
DRUG CONNECTION | भारती और उनके पति हर्ष को मुंबई कोर्ट ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा