union-health-minister-to-hold-meeting-today-instructions-to-states-get-genome-sequencing-of-all-positive-samples-done-news-update-today
union-health-minister-to-hold-meeting-today-instructions-to-states-get-genome-sequencing-of-all-positive-samples-done-news-update-today

नई दिल्ली: COVID-19 in India: देश को कोरोना की दूसरी लहर COVID-19 2nd Wave से राहत मिलनी शुरू हो गई है. मई की शुरुआत में कोरोना Corona के डराने वाले आंकड़े महीने के अंत में अब गिरने लगे हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ भले ही तेजी से नीचे जा रहा हो लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय Health Ministry के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर के अंदर कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4454 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 27 लाख 20 हजार 716 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार 11 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 3 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई है. इसके साथ ही 594 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 88,620 तक पहुंच या है. इस दौरान 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या अब 51,40,272 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,48,395 है.

यह भी पढ़ें : ‘’फाईल कोणत्या भुतांनी पळवली, याचा खुलासा राज्यपालांनाच करावा लागेल’’

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,427 नए मामले आए सामने…

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,96,910 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 49 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,565 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 3,30,13,516 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2,90,155 जांचे बीते एक दिन के दौरान हुईं.

तेलंगाना में कोरोना के 2242 नए केस आए सामने…

तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5.53 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 19 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की संख्‍या 3,125 तक पहुंच गई है. विभाग के अनुसार सबसे अधिक 343 नये मामले बृहत हैदराबाद नगर निगम से आये जबकि रंगारेड्डी और करीमनगर में क्रमश: 174 एवं 165 नये रोगियों का पता चला है.

     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here