indian-railways-ltt-howrah-ltt-train-timing-change-will-now-run-2-days-a-week-till-june-30-news-update
indian-railways-ltt-howrah-ltt-train-timing-change-will-now-run-2-days-a-week-till-june-30-news-update

नई दिल्ली l कोरोना काल में यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे Indian Railways आए दिन कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही उनके विस्तार में भी कमी कर रही है. इसी कड़ी में मध्य रेलवे Central Railway ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 30 जून तक अब सप्ताह में चार दिन की जगह सिर्फ दो दिन चलाने का फैसला किया गया है। रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. indian-railways-ltt-howrah-ltt-train-timing-change-will-now-run-2-days-a-week-till-june-30-news-update

देखें समय और दिन…

ट्रेन नंबर : 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा 24 मई से 28 जून तक मंगलवार एवं शनिवार को ही चलेगी.
ट्रेन नंबर : 02102 हावड़ा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल 26 मई से 30 जून तक गुरुवार एवं सोमवार को ही चलेगी.
RT-PCR रिपोर्ट है अनिवार्य:
इसी के साथ रेलवे ने मुंबई लौटने वाले यात्रियों से अपील की है कि नेगेटिव आरटी पीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here