happy-new-year-stickers-on-whatsapp-instagram-here-steps-to-send-best-wishes-for-family-and-friends-news-update-today
happy-new-year-stickers-on-whatsapp-instagram-here-steps-to-send-best-wishes-for-family-and-friends-news-update-today

How to send Happy New Year stickers on WhatsApp, Instagram : नया साल दस्तक देने वाला है. ऐसे में अगर आप 2023 की शुरुआत अपने सगे-संबंधियों, करीबियों के साथ नहीं कर पा रहे हैं, तो टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकते हैं. टेक्नोलॉजी हमेशा आपको अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के लोगों से जुड़े रहने की सुविधा देती है. मौजूदा समय में कई इंस्टेंेट मैसेजिंग ऐप इसके लिए उपलब्ध हैं. इंस्टाीग्राम और व्हाूट्सऐप जैसे प्लेटफार्म के जरिए आप कहीं से भी अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नए फीचर्स का इस्तेमाल कर आप नए साल की शुभकामनाएं बेहद खास अंदाज में भेज सकते हैं. इन प्लेटफार्म के लेटेस्ट फीचर टैक्स्ट के अलावा दिल जीत लेने वाले स्टिकर के जरिए आप अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. दरअसल ये स्टिकर पुराने दौर के हैप्पी न्यू ईयर मैसेज से कहीं ज्यादा रोचक हैं. इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स को कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करना है. इसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.

 WhatsApp पर ऐसे भेजें हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर

व्हाट्सऐप के जरिए अपने करीबियों को हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में स्टिकर पैक इंस्टाल करना होगा. इसके लिए एंड्रॉयड यूजर को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्टिकर पैक डाउनलोड करना होगा. स्टिकर पैक के लिए यूजर को प्ले स्टोर के सर्च बार में New Year stickers लिखकर सर्च करना होगा. ऐसा करने के बाद आपके सामने ढेर सारे स्टिकर पैक संबंधी ऐप नजर आएंगे. उनमें से चुनिंदा ऐप को इंस्टाल करें.

 ऐप इंस्टॉल हो जाए तो उसे ओपन करें. अब आपके सामने एक साथ कई स्टिकर (स्टिकर पैक) नजर आएंगे. हर एक स्टिकर पैक को मैन्युअल रूप से इंस्टॉल किया जा सकता है. अब आप जिस भी स्टिकर पैक को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने के लिए रखना चाहते हैं उसे इंस्टॉल कर सकते हैं.

हर स्टिकर पैक को जोड़ने के लिए संबंधित विकल्प पर टैप करें. वैसे आमतौर पर स्टिकर पैक के दाईं ओर ‘प्लस (+)’ चिह्न दिया होता है या फिर स्टिकर पैक के बॉटम में ‘add’ प्राम्प्ट होगा. उस पर क्लिक करके पैक को इंस्टॉल किया जा सकता है. याद रखें, आप एक साथ कई स्टिकर पैक इंस्टॉल कर सकते हैं.

ऐसा कर लेने के बाद आप अपने कारीबियों के व्हाट्सऐप एकाउंट या किसी पर्सनल ग्रुप में नए साल की शुभकामनाएं पसंदीदा स्टिकर के साथ भेज सकते हैं. बस इसके लिए आपको अपने कारीबी के व्हाट्सऐप एकाउंट या ग्रुप का चयन करके चैट विंडों को ओपन करना होगा. और यहां बाईं ओर दिए गए इमोजी बटन पर टैप करना होगा. इमोजी बटन का इस्तेमाल करने की बजाय, स्टिकर टैब पर नेविगेट करें, आमतौर पर यह दाईं ओर से दूसरा टैब. यहां, आपको आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए अलग-अलग स्टिकर पैक के अधिक क्षैतिज रूप से मिश्रित टैब मिलेंगे. अब आप रिसीवर को भेजने के लिए किसी भी स्टिकर पर टैप कर सकते हैं.

 Instagram पर ऐसे भेजें हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर

व्हाट्सऐप की तुलना में इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर स्टिकर भेजना से आसान है. इसके लिेए इंस्टाग्राम यूजर को मेन विंडो दाईं ओर डायरेक्ट मैसेज पेज पर जाकर चैट विंडो में इंटर करना होगा. यहां, आप टेक्स्ट इनपुट बबल के बगल में एक स्टिकर आइकन देखने को मिलेगा. वॉयस-रिकॉर्डिंग और इमेज-अटैचमेंट बटन के बगल में सबसे दाहिनी ओर बटन है. इस बटन का इस्तेमाल करके आप स्टिकर-सर्च बार (sticker-search bar) ओपन कर सकते हैं, और यहां पर अपनी पसंदीदा स्टिकर खोजने के लिए ‘न्यू ईयर’ या ‘2023’ टाइप कर सकते हैं. सामने स्क्रीन पर आए रिजल्ट में से किसी भी स्टिकर पर टैप करके आप अपने करीबियों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here