नई दिल्ली: पूरी दुनिया में तकरीबन 10 करोड़ लोग iPhone का इस्तेमाल करते हैं, जिसमे कई हाई प्रोफाइल हस्तिया भी शामिल है. iPhone को एक स्टेटस सिंबल की तरह देखा जाता है. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स Bill Gates इनमें से एक नहीं है.
बिल गेट्स ने हाल ही में क्लबहॉउस पर दिए गए एक इंटरव्यू एक खुलासा करके सबको चौका दिया. उन्होंने बताया कि वह iPhone नहीं बल्कि एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करना ज़्यादा पसंद करते है.
यह भी पढ़ें: Vaccination : सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन का नया फेज; जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, क्या मिलेंगे ऑप्शन
गेट्स ने कहा, ‘मैं एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करना पसंद करता हूं क्योंकि मैं हर चीज पर नज़र रखना चाहता हूं. हालांकि मेरे पास iPhone है लेकिन मैं एंड्रायड फोन को साथ रखना पसंद करता हू’.
बिल गेट्स ने आगे बताया कि ‘कुछ एंड्रायड मैन्युफैक्चरर माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स को एंड्रायड में प्री-इनस्टॉल रखते हैं, जिससे उनके लिए चीज़ें आसान हो जाती है’. गेट्स ने आगे बताया कि iPhone को कस्टमाइज करना एंड्रायड जैसा आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें: …तर निवडणुकाही पुढे ढकलाव्यात; राज ठाकरे भडकले
एंड्रायड फोन ज़्यादा फ्लेक्सिबल है और दूसरे प्लेटफार्म के सॉफ्टवेयर एंड्रायड ऑपरेटिंग के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते है. इसीलिए मैं एंड्रायड फोन को पसंद करता हूं.






























































































































































































