oneplus-11-5g-to-launch-in-china-on-january-4-coming-to-india-a-month-later-news-update
oneplus-11-5g-to-launch-in-china-on-january-4-coming-to-india-a-month-later-news-update

OnePlus 11 5G Launch : वनप्लस अपने OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की तरह OnePlus 11 5G हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट से पहले चीन में लॉन्च करेगा. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को लॉन्च किए जाने की तारीखों का खुलासा किया है. वनप्लस ने बताया है कि चीन में 4 जनवरी 2023 को OnePlus 11 5G मॉडल लॉन्च होगा. यही फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में कंपनी 7 फरवरी, 2023 को पेश करेगी.

कहा जा रहा है कि OnePlus 11 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उम्मीद से थोड़ा पहले पेश किया जा रहा है, इससे पहले कंपनी ने अपना OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन चीन में जनवरी 2022 में लॉन्च किया था, उसके बाद इस फोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में मार्च 2022 के आखिरी दिनों में पेश किया था.

OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में होगा ये फीचर
वनप्लस की भारतीय ब्रांच ने कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन कीे प्रोडक्ट रेंडर के माध्यम से झलक पेश की है. अपकमिंग फोन का बैक डिजाइन OnePlus 10 Pro से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है. कंपनी की चीन विंग ने हैंडसेट के हार्डवेयर फीचर के बारे में जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक अपकमिंग फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. OnePlus 11 5G हैंडसेट में UFS4.0 का स्टोरेज और LPDDR5X  का रैम होगा. मौजूदा स्टैंंडर्ड के हिसाब से फोन लेटेस्ट मेमोरी स्टोरेज से लैस होगा.  उम्मीद है कि OnePlus 11 5G स्मार्टफोन 16 GB तक के रैम और 512 GB तक के स्टोरेज से लैस होगा.

 /span>
कंपनी का OnePlus 11 5G स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध होगा- ब्लैक और ग्रीन. वनप्लस ने इसकी पुष्टि की है. कैमरे की बात की जाए अपकमिंग फोन में सर्कलर कैमरा देखने को मिलेगा. जिसमें तीन स्लॉट में सेंसर और चौथे स्लॉट में LED फ्लैश लगा होगा. उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस के पिछले मॉडल के मुकाबले नए फोन के कैमरे में अपडेट देखने को मिलेगा. हालांकि कैमरे के सेंसर और लेंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं साझा की गई है. OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के प्रोमो रेंडर को देखकर उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की तरह इस फोन का फ्रंट डिजाइन काफी मिलता जुलता होगा. वनप्लस का अपकमिंग हैंडसेट काफी स्लिम होगा. उसमें फंट साइज में किनारे की तरफ होल पंच कटऑउट देखने को मिलेगा. OnePlus 11 5G स्मार्टफोन वनप्लस वायरलेस ईयरबड Buds Pro 2 से आसानी से कनेक्ट सकेगा. फिर आपको याद दिला दें कि भारत में वनप्लस अपना OnePlus 11 5G फोन 7 फरवरी को लॉन्च करने का वादा कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here