मुंबई :महाराष्ट्र में PMC बैंक लोन घोटाले से जुड़े 4300 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ED ने आरोपी प्रवीण राउत की 72 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। ED ने कहा- जांच में पता चला कि शिवसेना सांसद संजय राउत Sanjay raut की पत्नी वर्षा राउत varsha raut और आरोपी प्रवीण राउत pravin raut की पत्नी माधुरी राउत Madhuri raut अवनि कंस्ट्रक्शन में पार्टनर हैं।PMC बैंक लोन घोटाले
ED के मुताबिक, वर्षा को फर्म से महज 5625 रुपए लगाने पर 12 लाख रुपए मिले थे। उन पर 12 लाख का लोन अमाउंट अब भी बकाया है।
प्रवीण राउत को ED ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PMC घोटाले के आरोपी प्रवीण राउत को ED ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। उस दौरान जांच में प्रवीण की पत्नी माधुरी के अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में हुए बड़े ट्रांजेक्शन का पता चला था। वर्षा को उसी लेन-देन के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, वर्षा राउत ने इस रकम को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लिया गया उधार बताया था।
ED ने राउत की पत्नी को समन भेजा था
ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को PMC बैंक मनी लाउंड्री मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को तलब किया था। हालांकि वे पेश नहीं हुईं। उन्होंने कुछ और वक्त मांगा। वर्षा को तीसरी बार समन मिला था।
इससे पहले भी दो बार पेश नहीं हुईं थीं। ED PMC बैंक में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। ED वर्षा से 55 लाख रुपए के उस ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहता है जो उनके खाते में जमा हुए थे।
Investigation further revealed that Varsha Raut (wife of Shiv Sena MP Sanjay Raut) & Madhuri Pravin Raut are partners in M/s Avani Construction. Former received Rs 12 lakhs from this entity on contribution of Rs 5625. Loan amount of Rs 12 lakhs is still remains outstanding: ED https://t.co/ISfzvUilsx
— ANI (@ANI) January 1, 2021
क्या है PMC बैंक घोटाला?
पिछले साल PMC बैंक में घोटाले की बात सामने आई थी। बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर एचडीआईएल HDIL को भारी-भरकम कर्ज दिया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने बैंक के मैनेजमेंट को हटाकर अपना एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया था। घोटाला सामने आने के बाद बैंक के हजारों ग्राहक अपना पैसा वापस होने का इंतजार कर रहे हैं।
हेही वाचा : Covishield vaccine : सीरमच्या कोविशिल्ड लसीला आपत्कालीन वापरास मंजुरी!
यह भी पढ़े : Aadhar Card Enrollment Center: घर बैठे आधार सेंटर का पता ऐसे निकाल सकते हैं, देखीए पूरीलिस्ट