bharat-jodo-yatra-reaches-uttar-pradesh-priyanka-gandhi-welcomes-bharat-yatris-also-tells-why-rahul-gandhi-does-not-feel-cold-news-update-today
bharat-jodo-yatra-reaches-uttar-pradesh-priyanka-gandhi-welcomes-bharat-yatris-also-tells-why-rahul-gandhi-does-not-feel-cold-news-update-today

Bharat Jodo Yatra Latest News Update, Priyanka Gandhi tells why Rahul Gandhi does not feel cold: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अगला दौर मंगलवार को शुरू हुआ, जब यह यात्रा लोगों की भारी भीड़ के साथ दिल्ली से निकलकर उत्तर प्रदेश पहुंच गई. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके बड़े भाई सच्चाई के योद्धा हैं, जो न कभी डरे नहीं और न ही उन्हें कोई खरीद सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बड़े भाई से जुड़े उस सवाल का जवाब भी दिया, जो पिछले कई दिनों से लोगों के मन में बार-बार उठता रहा है. सवाल ये कि राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और अब पश्चिमी यूपी की कंपाने वाली सर्दी का राहुल गांधी पर असर क्यों नहीं हो रहा? राहुल गांधी इतनी ठंड में भी महज एक सफेट टीशर्ट पहनकर कैसे घंटों पैदल चलते रहते हैं?

राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती ठंड?

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोनी बॉर्डर पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के बाद दिए भाषण में कहा, “किसी ने मुझे पूछा आपके भाई को ठंड नहीं लगती? छोटी सी टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं, इतनी ठंड में. किसी ने कहा, इन्हें ठंड से इन्हें बचाओ. जैकेट तो पहनवा दो. फिर किसी ने पूछा, आपको डर नहीं लगता इनकी सुरक्षा के लिए? अब कश्मीर जा रहे हैं, पंजाब से गुजरेंगे, इतनी लंबी यात्रा करेंगे कश्मीर तक..तो डर नहीं लगता? मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा और जब तक आप सब इस देश की सच्चाई को पहचानेंगे, तब तक भगवान इस देश की सच्चाई को सुरक्षित रखेगा. पहचानिए…एकता में ही आपका विकास है. सब साथ चलिए. पूरे देश में ये पैगाम ले जाइए. एकता, सद्भावना और प्यार का..हम इस देश को बचाकर रखेंगे, इस देश को विकसित बनाएंगे और नौजवानों को अपना हक दिलवाएंगे.”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here