नई दिल्ली: देश आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को देशवासियों को आजादी के इस पर्व की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. सोनिया गांधी ने सरकार को आत्ममुग्ध बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को लेकर झूठ फैला रही है. इसका कांग्रेस हमेशा विरोध करेगी.
सोनिया गांधी एक बयान जारी कर कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं. पिछले 75 साल में भारत ने अपने प्रतिभाशाली भारतवासियों की कड़ी मेहनत के बल पर विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक अमित छाप छोड़ी है.’
केंद्र सरकार को बताया आत्ममुग्ध
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘हमने बीते 75 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदान और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को छोटा साबित करने पर तुली हुई है, जिसे बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. राजनैतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर कोई भी गलतबयानी और गांधी-नेहरू-पटेल और आजाद जी जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं को असत्यता के आधार पर कठघरे में खड़े करने के हर प्रयास का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.’
देश ने बनाई गौरवपूर्ण पहचान: सोनिया
सोनिया गांधी ने कहा, ‘भारत ने अपने दूरदर्शी नेताओं के नेतृत्व में एक ओर जहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था स्थापित की है, वहीं प्रजातंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत बनाया है. इसके साथ-साथ भारत ने भाषा, धर्म और संप्रदाय की बहुलतावादी कसौटी पर हमेशा खरा उतरने वाले एक अग्रणी देश के रूप में अपनी गौरवपूर्ण पहचान बनाई है.’ अंत में सोनिया गांधी ने कहा कि मैं भारत के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं.
सोनिया गांधी हैं कोरोना संक्रमित
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जानकारी दी गई थी कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. सूत्रों ने बताया था कि सोनिया गांधी पृथक-वास में हैं. प्रियंका ने 10 अगस्त को अपने संक्रमित होने की सूचना दी थी. इसके तीन दिन बाद सोनिया के संक्रमित होने की खबर आई थी. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जांच में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसलिए वह भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.