नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में तारीखों की घोषणा Assam Assembley Election 2021 के ठीक एक दिन बाद बीजेपी को असम Assam में तगड़ा झटका लगा है. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट Bodoland-peoples-front ने शनिवार को एनडीए NDA का साथ छोड़कर कांग्रेस Congress का दामन थाम लिया है. पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने कहा है-हम बीजेपी के साथ दोस्ती और गठबंधन नहीं निभा सकते हैं.
उन्होंने कहा-शांति, एकता और विकास के साथ राज्य में स्थायी सरकार देने के लिए बीपीएफ ने कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के साथ जाने का फैसल किया है. हग्रामा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरी जानकारी दी है.
गौरतलब है कि इस वक्त असम में कांग्रेस ने सीएए नियमों को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएए के खिलाफ बड़ा मूवमेंट चलाया है. इसके तहत सीएए विरोधी संदेशों वाले पारंपरिक गमछे पूरे राज्य से इकट्ठा किए जा रहे हैं. अब तक एक लाख से ज्यादा गमछे इकट्ठे किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: महाराष्ट्रात आज ८ हजार ६२३ नवे कोरोनाबाधित आढळले, ५१ रुग्णांचा मृत्यू
उत्तर पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम में 3 चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. राज्य में 47 सीटों के लिए 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. 39 सीटों के लिए 1 अप्रैल और 40 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. राज्य विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. 2 मई को नतीजे आएंगे.