नई दिल्ली l दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Aprilia ने अपने नये स्कूटर SXR 125 की कीमत का ऐलान कर दिया है। इटैलियन कंपनी की भारत में इस दमदार स्कूटर को 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। नया Aprilia SXR 125 स्कूटर Aprilia SXR 160 स्कूटर पर ही आधारित है जिसे दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि Aprilia SXR 125 में Aprilia SR 125 वाला ही इंजन इस्तेमाल किया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पॉवर की बात की जाए तो Aprilia SXR 125 Scooter में कंपनी 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड तीन-वाल्व इंजन ऑफर कर रही है। यह इंजन 7,600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होता है, जिसकी कीमत 84,371 रुपये से शुरू होती है।
फीचर्स
Aprilia SXR 125 Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, लंबा विंडस्क्रीन, एक लॉक करने योग्य फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 7-लीटर का ईंधन टैंक, 14 इंच के व्हील के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट दिया जाता है। बात करें अगर इस दमदार मैक्सी स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा रहा है।
Aprilia ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक इस स्कूटर को 5,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर आसानी से बुक किया जा सकता है। ये स्कूटर बेहद ही स्टाइलिश और स्पोर्टी फीचर्स से लैस है।