online-grocery-offer-on-flipkart-deal-desi-ghee-at-1-rupees-get-pilsburry-aata-at-1-rupees-sugar
online-grocery-offer-on-flipkart-deal-desi-ghee-at-1-rupees-get-pilsburry-aata-at-1-rupees-sugar

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग Online Shopping का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. मोबाइल, एसेसरीज़, इलेक्ट्रॉनिक सामान को तो हम ई-कॉमर्स से खरीदते हैं, लेकिन अब राशन का सामान भी ऑनलाइन मंगाया जा रहा है. ग्रोसरी के सामान पर ऑनलाइन के तहत बड़ी डील दी जाती है.

फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट से ग्रोसरी के सामान पर काफी अच्छे ऑफर्स दिए जाते हैं. यहां हर दिन 1 रुपये की डील, 19 रुपये की डील और 9 रुपये की डील पेश की जाती है. फ्लिपकार्ट पर ‘Today’s Offer’ के तहत कुछ सामान को सिर्फ 1 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है. आइए जानते हैं आज रविवार (14 फरवरी) को किन सामान को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.

फ्लिपकार्ट पर Grocery का अलग से सेक्शन बनाया गया है, जहां से खाने-पीने, किचन के सामान को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. आज की 1 रुपये की डील के बारे में बात करें तो ग्राहक सेल में ग्राहक 1 रुपये में आनंदा का 100ml देसी घी कार्टन दिया जा रहा है, साथ ही यहां से 1 किलो पिल्सबरी चक्की आटा भी 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Flipkart पर आज की 1रुये डील में पाएं देसी घी और आटा.

19 रुपये की डील में खरीदें चीनी
इतना ही नहीं ग्रोसरी सेक्शन में 100g बादाम को भी 1 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा Kwality Choco Flakes को 19 रुपये में खरीदा जा सकता है, और 19 रुपये की डील में Dhampure Sulphurless Sugar को भी घर लाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि आपके एरिया के हिसाब से 1 रुपये की डील में कोई और भी प्रोडक्ट मौजूद हो सकता है.

Top 100 Deals में कई फायदे
इसके अलावा Top 100 डील्स की बात करें तो 5 किलो के चारमीनार चावल पर 200 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं 750g के नमकीन पर 101 रुपये की छूट और 1.2 किलो के Corn Flakes पर 64 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

सेल में ‘Packs of 2’ ऑफर पर 241 रुपये की छूट और 1 लीटर के Dove शैंपू पर 273 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा 2 किलो Ariel पर 149 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग रेंज के Juice पर 25% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह भीं पढ़ें: 

पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण : संजय राऊतांचं महत्वाचं विधान,म्हणाले…

बस- ट्रकमध्ये भीषण अपघात; १३ प्रवासी ठार,४ जण गंभीर

पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण: ‘या’ कारणामुळे गुन्हा नोंद नाही

मध्य, हार्बर रेल्वेवर रविवारी मेगाब्लॉक! ‘या’ वेळेत धावतील लोकल ट्रेन

Farmers Protest: गर्मी हो या बरसात आंदोलन रहेगा जारी – राकेश टिकैत

शुगर को कम करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here