what-is-rt-pcr-test-or-reverse-transcription-polymerase-chain-reaction-how-it-is-done-know-in-simple-terms-updates
what-is-rt-pcr-test-or-reverse-transcription-polymerase-chain-reaction-how-it-is-done-know-in-simple-terms-updates

कोरोना वायरस एक बार फिर से देश के कई राज्यों में तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. इसे कोरोना की दूसरी लहर माना जा रहा है. इसी के साथ आरटी पीसीआर RT PCR TEST टेस्ट की चर्चा भी एक बार फिर से शुरू हो गई है. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर तमाम राज्य सरकारों ने अलग-अलग दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

पंजाब के अमृतसर में सार्वजनिक समारोहों में वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. वहीं महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से बिहार आने वाले यात्रियों को भी अब कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. आइए आसान शब्दों में जानते हैं कि क्या होता है आरटी पीसीआर टेस्ट और इसमें क्या किया जाता है.

जानिए क्या है आरटी पीसीआर टेस्ट

आरटी पीसीआर टेस्ट यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन टेस्ट. इस टेस्ट के जरिए व्यक्ति के शरीर में वायरस का पता लगाया जाता है. इसमें वायरस के आरएनए की जांच की जाती है. जांच के दौरान शरीर के कई हिस्सों से सैंपल लेने की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर नाक और गले से की म्यूकोजा के अंदर वाली परत से स्वैब लिया जाता है.

रिपोर्ट आने में लगता कितना समय

आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में सामान्यतः 6 से 8 घंटे का समय लग सकता है. कई बार इससे ज्यादा समय भी लग सकता है. आरटी पीसीआर टेस्ट आपके शरीर में वायरस की मौजूदगी का पता लगाने में सक्षम है.

यही वजह है कि कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने न आने के बावजूद भी ये टेस्ट पॉजिटिव आता है. आगे चलकर वायरस के कोई लक्षण सामने आएंगे या नहीं, या फिर वायरस कितना गंभीर रूप ले सकता है, इसके बारे में आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए पता नहीं चल पाता.

इस टेस्ट के लिए क्या करना होगा

वैसे तो इस टेस्ट के लिए किसी खास तैयारी की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन अगर आप कोई विशेष दवा, काढ़ा या जड़ीबूटी का सेवन कर रहे हैं तो एक बार विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद ही सैंपल दें. ताकि रिपोर्ट पर उन चीजों का असर न हो.

टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को कुछ दिन के लिए आइसोलेट किया जाता है या अस्पताल में भर्ती भी किया जा सकता है. वहीं नेगेटिव रिपोर्ट का मतलब है कि शरीर में वायरस की मौजूदगी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here