bank-holiday-list-banks-would-be-closed-for-12-days-in-may-2021-if-work-is-to-be-done-then-see-on-which-days-the-holiday-will-remain-banking-services-closed-news-update
bank-holiday-list-banks-would-be-closed-for-12-days-in-may-2021-if-work-is-to-be-done-then-see-on-which-days-the-holiday-will-remain-banking-services-closed-news-update

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस Corona Crisis के हर दिन तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बड़ी संख्‍या में लोग घर से निकलने से बच रहे हैं. बैंकों के ज्‍यादातर काम ऑनलाइन निपट जाते हैं. फिर भी कुछ ऐसे काम भी होते हैं, जिन्‍हें निपटाने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक की नजदीकी शाखा जाना ही पड़ता है. मौजूदा माहौल को देखते हुए बैंक की शाखा पहुंचने के बाद निराश होकर लौटने से बेहतर कि अगर मई में आपको भी शाखा से जुड़ा कोई काम है तो पहले ही ये पता कर लें कि इस महीने बैंक में कब-कब छुट्टी रहेगी. आइए जानते हैं कि किस-किस तारीख को बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.bank-holiday-list-banks-would-be-closed-for-12-days-in-may-2021-if-work-is-to-be-done-then-see-on-which-days-the-holiday-will-remain-banking-services-closed-news-update

शनिवार से शुरू हो रहा है मई, इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

मई का महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. वहीं, इस दिन मजदूर दिवस भी है. ऐसे में 1 मई को महाराष्‍ट्र, बेलापुर, बेंगलुरौ, चेन्‍नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं, 2 मई को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

इसके बाद जम्‍मू और श्रीनगर के बैंक 7 मई को जुमात-उल-विदा के कारण बंद रहेंगे. फिर 8 मई को दूसरा शनिवार और 9 मई को रविवार होने के कारण लगातार दो दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. ईद-उल-फितर की वजह से 13 मई को देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

मई में इन दिनों भी नहीं होगा बैंकों में कोई कामकाज

भगवान परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर, बासव जयंती, अक्षय तृतीया की वजह से 14 मई को ज्‍यादातर राज्‍यों में बैंक बंद रहेगा. इसके बाद 15 मई को तीसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में कामकाज होगा. फिर 16 मई को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

इसके बाद 22 मई को चौथा शनिवार और 23 मई को रविवार होने के कारण दो दिन लगातार बैंक बंद रहेगा. फिर बुद्ध पुर्णिमा के कारण 26 मई को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. रविवार होने के कारण 30 मई को फिर देशभर में बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में मई महीने में होने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने बैंक से जुड़े काम पहले ही निपटा लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here