बागपत : कोरोना वायरस से संक्रमित राष्ट्रीय लोकदल RLD प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। 82 साल के चौधरी अजित सिंह ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। फेफड़े में संक्रमण फैलने से उन्हें निमोनिया भी हो गया था। पिछले दो दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।chaudhary-ajit-singh-son-of-former-pm-chaudhary-charan-singh-died-at-the-age-of-82-fighting-the-corona-infection-news-update
यह भी पढ़ें : कोरोना रुग्णांचा हृदयविकाराच्या झटक्याने का होतोय मृत्यू?; वाचा लक्षणे आणि उपचार
जाट समुदाय के बड़े नेता थे चौधरी अजित सिंह
अजित सिंह का दबदबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा देखने को मिलता रहा है। वे जाटों के बड़े नेता माने जाते रहे हैं। वे कई बार केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। पिछले 2 लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय लोकदल का ग्राफ तेजी से गिरा। यही वजह है कि वे अपने गढ़ बागपत से भी लोकसभा चुनाव हार गए। अजित सिंह के सुपुत्र जयंत चौधरी भी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव हारे।