नई दिल्ली l कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कथित झड़प के दौरान बीजेपी सांसद से मारपीट के मामले में रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा पर तंस कसा है। पूर्व आईएएस ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘लगता है, भाजपा को अपने विधायकों व सांसदों की सुरक्षा में मिलिट्री लगानी पड़ेगी, नहीं तो गांव कोई जायेगा नहीं। योगी जी, कृपया कुछ करिए।’
अपने एक अन्य ट्वीट पर पूर्व आईएएस ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘अब यूपी में भाजपा अपने सांसदों, विधायकों को सीधे हेलीकॉप्टर से उतारे और मंच पर ले जाए।’ वहीं सपा नेता आई पी सिंह ने तंज भरे अंदाज में कहा- ‘जो सरकार अपने विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, ऐसी निकम्मी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।’
भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है।
उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है।
जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता। pic.twitter.com/0p25LDNEQz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2021