amul-increased-the-price-of-milk-across-the-country-the-increased-prices-will-not-be-applicable-only-in-gujarat-news-update-today
amul-increased-the-price-of-milk-across-the-country-the-increased-prices-will-not-be-applicable-only-in-gujarat-news-update-today

अहमदाबाद : अमूल ने फेस्टिव सीजन में (Amul)  आम लोगों को बड़ा झटका देते हुए कीमतों में एक बार फिर से इजाफा किया है.Amul Milk Price Hiked साल में यह तीसरा मौका है जब अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई कीमतें गुजरात को छोड़कर पूरे देश में आज से लागू हो गई हैं. कंपनी के इस फैसले के बाद अमूल का फुल क्रीम दूध और भैंस का दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. बढ़ी हुई कीतमों का एलान गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने की.

 गुजरात में लागू नहीं होंगी बढ़ी कीमतें

आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. इस फैसले के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये और भैंस का दूध 63 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अमूल ने इस साल में दूध की कीमतों में 6 रूपये का इजाफा किया है.

 इस साल 6 रुपये बढ़ चुकी हैं कीमत

अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक की है. आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है. हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के महीने में चारे की महंगाई दर 25.23 फीसदी रही है, जो पिछले साल के इसी महीने में 20.57% थी. वहीं इस साल अगस्त में चारे की महंगाई दर 25.54% के स्तर पर पहुंच गई थी, जो 9 सालों में सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार सितंबर में थोक महंगाई दर घटकर 10.7 प्रतिशत पर आ गई है, जो अगस्त में 12.41 फीसदी थी. वहीं खाद्य महंगाई 9.93% से गिरकर 8.08 फीसदी हो गई है. इससे पहले अगस्त में अमूल ने ऑपरेशन कॉस्ट और मिल्क प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में इजाफा किया था,जबकि मार्च में कंपनी ने ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट का हवाला देते हुए दूध के दामों में इजाफा किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here