bullet-train-will-run-in-gujarat-only-if-land-acquisition-problem-is-found-in-maharashtra
bullet-train-will-run-in-gujarat-only-if-land-acquisition-problem-is-found-in-maharashtra

नई दिल्ली । केंद्र सरकार Central government बुलेट ट्रेन bullet train को ट्रैक पर उतारने की कवायद में जुट गई है। अगर महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण की वजह से बाधा पहुंचती रही Maharshtra land acquisition problem तो अहमदाबाद-मुंबई के बीच प्रस्तावित 508 किमी  के कोरिडोर पर यह ट्रेन गुजरात में ही चलेगी। 

रेल मंत्रालय Indian railways ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण में मदद नहीं की तो बुलेट ट्रेन दो फेज में नहीं चलेगी। पहले फेज में अहमदाबाद से वापी के बीच यह ट्रेन 325 किलोमीटर ट्रैक पर दौड़ाई जा सकती है। भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिली तो ही दूसरे फेज में वापी से i बांद्रा तक बुलेट ट्रेन चलेगी।

रेलवे बोर्ड के सीईओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन का 67 प्रतिशत हिस्सा मिला है। इसमें गुजरात में 956 हेक्टेयर में से 825 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। गुजरात में करीब 90 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण होने की वजह से टेंडर जारी कर जमीनी काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Realme Watch S Series: हर्ट रेट मॉनेटरिंग के साथ नई स्मार्टवॉच, 15 दिन तक की बैटरी लाइफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here