57-students-infected-corona-at-a-vedic-school-in-tirumala-in-andhra-pradesh-children-from-many-parts-of-the-country-study-including-bihar-
57-students-infected-corona-at-a-vedic-school-in-tirumala-in-andhra-pradesh-children-from-many-parts-of-the-country-study-including-bihar-

तिरुमला : आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित एक वैदिक स्कूल के 57 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए 57-students-infected-with-corona गए हैं. बुधवार को इन छात्रों को कोविड टेस्ट कराया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि तिरुमला तिरुपति Tirumala-in-andhra-pradesh देवस्थानम की ओर से संचालित होने वाले वेद विज्ञान पीठम के 57 छात्र कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं. इन छात्रों को श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल Sri Venkateswara Institute of Medical Sciences (SVIMS) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल इन बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि छात्र करोना टेस्ट करवाने के बाद ही अपने-अपने घरों से यहां आए थे. पहले कराए गए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सावधानी के तौर पर जब संस्थान की ओर से उनका दोबारा रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, 57 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. संक्रमण की पुष्टि के लिए छात्रों की आरटी-पीसीआर जांच भी कराई गई है. इस जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें : Agra Road Accident:UP में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 8 लोगों की मौत,कई घायल

आंध्र प्रदेश में एक बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कुल मामले 8,91,004 पहुंच गए हैं. एक और संक्रमित की मौत होने के बाद प्रदेश में कुल 7177 लोगों की जान जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 93 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,82,763 पहुंच गई. वहीं 1064 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि आज:111 साल बाद अंगारक योग में शिवरात्रि, मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो आसान स्टेप्स में घर पर ही ऐसे करें शिव पूजा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,84,598 रह गई, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है.करोना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here