shweta-tiwari-looking-glamorous-in-black-t-shirt-photo-goes-viral-on-instagram-palak-tiwari-pool-pictures-shweta-tiwari-hot-and-bold-pic
shweta-tiwari-looking-glamorous-in-black-t-shirt-photo-goes-viral-on-instagram-palak-tiwari-pool-pictures-shweta-tiwari-hot-and-bold-pic

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari 40 की उम्र में भी काफी स्टाइलिश हैं. वे फैशन के मामले में कई बड़ी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ रही हैं. हर दिन बढ़ती उम्र के साथ श्वेता और भी ज्यादा ग्लैमरस होती जा रही हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने ब्लैक टी शर्ट में अपनी तस्वीर शेयर की थी,जो फैंस को काफी पसंद आई थी. फिर से एक बार एक्ट्रेस ने ब्लैक टी शर्ट में अपनी फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. एक्‍ट्रेस श्‍वेता त‍िवारी पिछले दिनों तस्‍वीरों में थाई-हाई स्लिट गाउन में जलवे बिखेरती नजर आ रही थीं, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

योगा को लेकर काफी सजग रहती हैं श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता Shweta Tiwari Instagram अपने फिटनेट को लेकर काफी सजग रहती हैं. योगा के बिना श्वेता का कोई भी दिन नहीं गुजरता. श्वेता की फोटो को देखकर यह साफ लगता है कि योगा का उनकी बॉडी पर काफी असर होता है.

श्वेता की तस्वीरों पर फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट

श्वेता तिवारी की तस्वीरों पर उनके फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा है आप तो अभी भी हसीन हैं. एक फैन ने लिखा है आप काफी गॉर्जियस हैं, आप फिल्मों के लिए क्यों नहीं ट्राई करतीं.

अपने देसी लुक के लिए फेमस हैं श्वेता

श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी ऐक्टिंग बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. यह अदाकारा वेस्टर्न वेअर में जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही सुंदर ट्रडिशनल वेअर में भी लगती है. इससे पहले श्वेता तिवारी ने रेड हॉट आउटफिट में ढेर सारी फोटो शेयर की थी. रेड आउटफिट में श्वेता तिवारी काफी हॉट लग रही थीं.

श्वेता ने ऐसे की थी अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत

श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. कसौटी जिंदगी की धारावाहिक, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था, में सिजेन खान, रोनित रॉय, उर्वशी ढोलकिया और करण सिंह ग्रोवर भी थे.

उन्होंने जाने क्या बात है, सीता और गीता, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है। श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.

श्वेता की बेटी पलक भी करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू

आपको बता दें श्वेता की तरह उनकी बेटी पलक Palak Tiwari भी काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘रोजी-द सैफरन चैप्टर’ Rosie-The Saffron Chapter की तैयारी में पलक पूरी मेहनत कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here