ganesh-chaturthi-2022-wishes-significance-messages-quotes-whatsapp-status-news-update
ganesh-chaturthi-2022-wishes-significance-messages-quotes-whatsapp-status-news-update

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Images, SMS, messages to share with family and friends: गणेश चतुर्थी का दिन भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा की विधि विधान के साथ स्थापना करते हैं.  सार्वजनिक तौर पर बड़े बड़े पूजा पंडालों में मंदिरों व समूहों द्वारा भगवान गणेश की विशाल विशाल मूर्तियों की स्थापना की जाती है. गणेश उत्सव के दौरान, पूजा पंडालों की छटा देखते ही बनती है.

पिछले दो सालों से भगवान गणेश का उत्सव कोरोना महामारी की वजह से भव्य रूप में नहीं मनाया जा सका. इसलिए इस बार लोगों में इस त्योहार का उत्साह और भी अधिक नजर आ रहा है. गणपति उत्सव की सबसे ज्यादा लोकप्रियता महाराष्ट्र में है, जहां गणेश चतुर्थी राज्य के सबसे बड़े पर्वों में से एक है. वहां इस बार गणपति पूजा पंडालों पर किसी भी तरह की कोई रोक या पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं. ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी बहुत ही भव्य स्वरूप में मनाई जा रही है.

 आप भी भेजें अपने स्वजनों, मित्रों व प्रिय जनों को शुभकामना संदेश

>>भगवान गणपति आपके और आपके परिवार के लिए सौभाग्य लाएं. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

>>भगवान गणेश आपके दिलों को खुशियों और उल्लास से भर दें. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

>>इस गणेश चतुर्थी पर आप और आपके प्रियजन अधिक समृद्ध और स्वस्थ हों. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

>>यह गणेश चतुर्थी आपके और आपके परिवार के लिए शुभ और लाभकारी सिद्ध हो. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

>>भगवान गणेश आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दें. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

>>ज्ञान के देवता आप और आपके परिवार पर सभी ज्ञान और भाग्य की वर्षा करें. गणेश जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!

>>हमारे जीवन में हर शुभ अवसर का आरंभ भगवान गणेश की पूजा से हो.

>>गणपति बप्पा मोरया, इस साल का त्योहार आपके लिए ढेर सारी किस्मत, भाग्य और धन लेकर आए.

>>इस वर्ष की गणेश चतुर्थी को ढेर सारे भाग्य, ज्ञान, भगवान गणेश की मिठाई के साथ चिह्नित किया जाए. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

>>भगवान गणेश आपके बच्चों को ज्ञान और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दें. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here