bsnl-launched-rs199-prepaid-recharge-with-2gb-daily-data-and-30-days-validity
bsnl-launched-rs199-prepaid-recharge-with-2gb-daily-data-and-30-days-validity

क्रिसमस से पहले सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL एक खास रिचार्ज प्लान लेकर आई है। बीएसएनएल का यह नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान 199 रुपये का है। बीएसएनएल के इस खास प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। यानी, यह प्लान 30 दिन चलता है। प्लान में टोटल 60GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने 998 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है। इसमें अब हर दिन  2GB डेटा की बजाय 3GB डेटा मिलेगा। 199 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान और रिवाइज किया गया 998 रुपये वाला प्लान 24 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा।

199 रुपये वाले प्लान में आपको क्याक्या मिलेगा?

सबसे पहले PV199 प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन यूजर को 2GB डेटा, 250 मिनट प्रति दिन के हिसाब से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज के 100 SMS दिए जाएंगे। प्लान की वैधता 30 दिनों की है। यह डील 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होने वाली है।

998 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में क्या होगा खास?

BSNL ने 998 रुपये वाले अपने प्री-पेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है। यह भी 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होने वाला है। इसमें आपको अब हर दिन 3GB डेटा मिलेगा। अभी इस रिचार्ज में आपको प्रतिदिन 2GB मिलता है लेकिन 24 दिसंबर के बाद से आपको रिचार्ज करवाने पर 3GB देते मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Bajaj, KTM और Husqvarna की ये बाइक्स हुईं महंगी, नए प्राइस चेक करें

998 रुपये का रिचार्ज एक डेटा-ओनली प्लान है, जिसमें 240 दिनों की के डेटा प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स की सदस्यता 60 दिनों के लिए मिलती है। पहले BSNL 998 रुपये के रिचार्ज में 480GB डेटा देता था, लेकिन अब इसमें 720GB डेटा मिलने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here