maharashtra-ulhasnagar-slab-collapse-kills-7-news-update
maharashtra-ulhasnagar-slab-collapse-kills-7-news-update

उल्हासनगर : मुंबई के ठाणे ज़िले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. उल्हासनगर जिले में एक रिहायशी इमारत की स्लैब गिरने Ulhasnagar slab collapse से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक साई सिद्धी बिल्डिंग में पांचवीं मंजिल से स्लैब सीधा ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा. हादसे को लेकर ठाणे नगर निगम का कहना है कि मलबे में फंसे  लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुआ. 5वीं मंजिल का स्लैब नीचे गिरा और चौथी, तीसरी, दूसरी और पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए नीचे आ गिरा. हादसे के वक्त पांचवीं मंजिल पर कई लोग मौजूद थे. राहत की बात ये रही कि दूसरे किसी और मंजिल पर लोग नहीं थे. अब तक 7 शवों को मलवे निकाला जा चुका है. इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

कहा जा रहा है कि अभी 3-4 लोग और फंसे हो सकते हैं. वहीं ठाणे नगर निगम का बचाव अभियान जारी है. ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी फायर ब्रिगेड टीम के साथ घटनास्थल पर है. ये मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं. इस इमारत में कुल 29 फ्लैट्स हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में 26 परिवार रहते थे.

हाल के दिनों में उल्हासनगर में दूसरी घटना है. इससे पहले 15 मई को भी यहां एक रिहाइशी इमारत का छज्जा गिर गया था. जिससे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here