internet-service-stopped-at-singhu-and-tikri-ghazipur-border-till-11-pm-tonight
internet-service-stopped-at-singhu-and-tikri-ghazipur-border-till-11-pm-tonight

नई दिल्ली l तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों farm laws के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चला रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 68वें दिन में प्रवेश कर गया है। सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा मंगवलार रात को 11 बजे तक बंद है। इस बीच पिछले एक सप्ताह से किसान आंदोलन का केंद्र बने यूपी बॉर्डर (गाजीपुर बॉर्डर) पर कड़ी सुरक्षा की गई है। 

वहीं, इससे पहले सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार पर साजिश करके कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन का दमन करने का आरोप लगाया है। आंदोलन स्थल की बिजली, पानी काटी जा रही है। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं, शौचालयों की संख्या घटाई जा रही है।

farmers chakka jam: देशभर में 6 फरवरी को तीन घंटे के लिए होगा चक्का जाम, किसान संगठनों ने किया ऐलान

आवागमन के रास्ते बंद किए जा रहे हैं, इसलिए मोर्चा ने छह फरवरी को 12 से तीन बजे तक चक्का जाम का एलान किया है। इस दौरान सभी नेशनल और स्टेट हाईवे बंद रहेंगे। किसान नेताओं व मोर्चा के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। कुंडली बार्डर पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई।

कुठलाही ‘संकल्प’ नसेल तर त्याला ‘अर्थसंकल्प’ तरी कसे म्हणायचे?; शिवसेनेचा मोदी सरकारला सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here