rahul-gandhi-says-government-fears-to-questions-opposition-stage-protest-against-suspension-of-12-rajya-sabha-news-update
rahul-gandhi-says-government-fears-to-questions-opposition-stage-protest-against-suspension-of-12-rajya-sabha-news-update

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने देश में कोरोना महामारी Coronavirus की गंभीर स्थिति को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अपने उस गुलाबी चश्मे को उतारना चाहिए जिससे ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर हमले कर रहे हैं. खासकर वे हमेशा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का ज़िक्र करते हैं.Rahul-Gandhi-Attacks-pm-Modi-on-coronavirus-crisis-News-Updates

उन्होंने ट्वीट किया, ‘नदियों में बहते शव, अस्पतालों में लंबी लाइनें , जीवन सुरक्षा का छीना

हुआ हक़! प्रधानमंत्री, वो गुलाबी चश्में उतारिए जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं.’

राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद करें. उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के मकसद से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान ‘स्पीकअप टू सेव लाइव्स’ के तहत लोगों से इस वक्त एकजुट होने की अपील की.

कांग्रेस नेता ने एक मिनट का वीडियो साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और टीके की कमी है तथा लोग इनके लिए संघर्ष कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हमारे देश को इस मुश्किल समय में मददगार हाथों की जरूरत है. चलिए, हम लोगों का जीवन बचाने के लिए अपने हिस्से का योगदान दें. इस अभियान से जुड़िए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करिए.’

हेही वाचा: Maharashtra lockdown Extended l राज्यातील ‘लॉकडाऊन’ आणखी वाढणार?

कांग्रेस ने कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए अपने राष्ट्रीय कार्यालय और प्रदेश इकाइयों के कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. पार्टी की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस भी सोशल मीडिया और फोन के माध्यमों से लोगों की मदद कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here