नई दिल्ली: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के बाद अब सीएनजी CNG और पीएनजी PNG के दाम बढ़ गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड Indraprastha Gas Ltd ने पीएनजी की कीमतों में 91 पैसे की बढ़ोतरी की है जबकि सीएनजी 70 पैसे महंगा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतें 2 मार्च, 2021 को सुबह 6 बजे से लागू होगी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में CNG की कीमत 43.40 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं, PNG की कीमत 28.41 रुपए प्रति SCM हुई.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी CNG 70 पैसे महंगी हुई है. अब गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 49.08 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगा. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ट्वीट कर यह जानकारी दी है. IGL की ट्वीट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर और शामली में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं. यहां अब एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत बढ़कर 57.27 रुपए हो गई.
वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी का दाम 32.67 रुपए प्रति SCM हो गया. कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी की कीमत 60.50 रुपए प्रति किलोग्राम होगी.
खाना पकाना और गाड़ी चलाना हुआ महंगा
LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
इससे पहले एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च, 2021 को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का इजाफा किया.
सेल्फ बिलिंग पर मिलेगा 15 रुपए का इन्सेंटिव
IGL के मुताबिक, घरेलू पीएनजी ग्राहकों को IGL कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिए सेल्फ बिलिंग पर 15 रुपए का इन्सेंटिव मिलेगा. वहीं, IGL सीएनजी स्टेशनों पर IGL स्मार्ट कार्ड के द्वारा सीएनजी भरवाने पर 0.50 रुपए प्रति किलोग्राम का स्पेशल कैशबैक मिलेगा. इसके लिए ग्राहक को सुबह 11 बजे से शाम बजे और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीएनजी स्टेशन पर गाड़ी में गैस भरवाना होगा.