any-problem-related-aadhaar-card-complaint-by-these-ways-know-process-update
any-problem-related-aadhaar-card-complaint-by-these-ways-know-process-update

आप अगर आप यह सोच रहे हैं कि बार-बार आधार कार्ड (Aadhar Card) में अपना नाम और जन्मदिन की तारीख बदल सकते हैं तो यह गलत है। आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कुछ ही बार होता है। जैसे आप सिर्फ 2 ही बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आधार में कौन-सी डिटेल कितनी बार अपडेट कर सकते हैं।

केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं नाम

आधार में आप अपना नाम केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं या बदल सकते हैं। जहां तक जन्मदिन की बात है तो आप इसकी तारीख एक बार ही बदल सकते हैं। वहीं अगर एड्रेस की बात करें तो इसे आप कितनी भी बार अपडेट कर सकते हैं।

लिंग में भी कर सकते हैं बदलाव

अगर आप अपने लिंग यानी जेंडर में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसके लिए भी एक बार की सुविधा है। आप एक बार इसे बदल सकते हैं।

लिमिट से ज्यादा बार बदलाव के लिए क्या करना होगा?

अगर आप नाम, जन्मतिथि और जेंडर को कई बार बदलना चाहते हैं तो यह संभव है। लेकिन यह तभी होगा जब कोई अपवाद की स्थिति होगी। आपको इसके लिए आधार के क्षेत्रीय कार्यालय में ही फिर जाना होगा।

आधार के क्षेत्रीय कार्यालय से करें संपर्क

ऐसी स्थिति में पहले आपको आधार के क्षेत्रीय कार्यालय या फिर help@uidai.gov.in. को ईमेल करना होगा। फिर आपको इसका कारण बताना होगा कि आप इसे क्यों करना चाहते हैं। इसके बाद इससे संबंधित डिटेल्स और उसका प्रूफ देना होगा। आधार का क्षेत्रीय कार्यालय इसका ड्यू डिलिजेंस करेगा। अगर उसे लगा कि आपकी अपील सही है तो फिर क्षेत्रीय कार्यालय इसके लिए मंजूरी देगा। अगर आपकी अपील सही नहीं लगी तो फिर मंजूरी नहीं मिलेगी।

सही मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी

अगर आपका सही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट नहीं है तो फिर पहले तो आपको इसे अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। अगर मोबाइल नंबर अपडेट है तो फिर आप कुछ बदलाव ऑन लाइन कर सकते हैं।

देना होता है चार्ज

इसके लिए आपको एक छोटा सा चार्ज भी देना होता है। जैसे बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपए देना होगा जबकि डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा। आधार को कलर में डाउनलोड करने के लिए 30 रुपए का चार्ज देना होगा।

यही भी पढ़ें : witter edit button feature : ट्विटर में जल्द एडिट कर सकेंगे ट्वीट:टेस्टिंग मोड में एडिट ट्वीटबटन फीचर

Lenovo ThinkPad X1 Fold : लेनोवो ने लॉन्च किया फोल्डिंग लैपटॉप, कीमत 1,98,600 रुपये से शुरू, 1TB का Gen 4 SSD स्टोरेज

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here