
फिटनेस को लेकर लोग काफी जागरुक रहने लगे हैं, और यही वजह है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे अब स्मार्टवॉच बनाने पर भी फोकस कर रही हैं. इसी बीच बात करें कॉलिंग फीचर के साथ आने वाली स्मार्टवॉच की तो ज़ेब्रोनिक्स की तो कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Zebronics ZEB-FIT4220CH लॉन्च की है. कंपनी ने इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे अमेज़न इंडिया के ज़रिए खरीद सकते हैं. इस वॉच की सबसे खास बात ये है कि इसमें यूज़र्स कॉलिंग का भी फायदा पा सकेंगे. साथ ही इसमें बिल्ट इन माइक और स्पीकर की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें : Milkha Singh: मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन, 5 दिन पहले ही पत्नी को खोया था
इस स्मार्टवॉच को 1.2 इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है. इसमें कॉलिंग फीचर की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप कॉल कर सकते हैं या फिर उसे रिसीव भी कर सकते हैं. ये वॉच IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, यानी कि ये धूल और पानी से सेफ रहेगी. इसके अलावा, कॉल रिजेक्ट का फीचर भी दिया गया है.
नई स्मार्टवॉच की इस नई स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2), ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें स्लीप पैटर्नस कैलोरी और स्टेप्स को भी काउंट कर सकते हैं.

मिलेंगे 100 से ज़्यादा फेस भी
इसमें आपको वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बॉस्केटबॉल, बेडमिंटन, साइकलिंग जैसे सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाले वॉच फेस दिए गए हैं जिन्हें यूज़र्स अपनी जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं.यह वॉच अलार्म क्लॉक, सिडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा शटर के साथ आती है.
पावर के लिए इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है.यह 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है. यूज़र्स इसे आसानी से Android और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसे ऑपरेट करने के लिए आपको Zeb Fit20 ऐप से कनेक्ट करना होगा.
हेही वाचा : मिल्खा सिंग यांच्या निधनाने फरहान अख्तर भावूक; म्हणाला…
हेही वाचा : शिवसेनेची भन्नाट ऑफर; भाजपचं ओळखपत्र दाखवा आणि एक लिटर पेट्रोल मोफत मिळवा!































































































































































































