signal-working-on-instagram-like-stories-feature-heres-how-it-will-work-news-update-today
signal-working-on-instagram-like-stories-feature-heres-how-it-will-work-news-update-today

Signal’s Stories Feature: सिग्नल (Signal) यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है. इस नए फीचर के जरिए इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह सिग्नल के यूज़र भी स्टोरी शेयर कर सकेंगे. फिलहाल सिग्नल के इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. बीटा यूजर्स को इस नए फीचर का एक्सेस इसी हफ़्ते दे दिया जाएगा. इसके बाद सिग्नल यूजर्स भी इमेज, वीडियो और टेक्स्ट कंटेंट की स्टोरीज बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. ऐप पर शेयर की गई स्टोरी 24 घंटे बाद अपने आप हट जाएगी.

प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं

सिग्नल के ग्रेसन पारेली (Greyson Parrelli) ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से इस नए फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जल्द ही शुरू किए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सिग्नल पर शेयर की गई स्टोरीज़ एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड होंगी. इस खास फीचर की वजह से आप अपना कंटेंट अपने दोस्तों के साथ आसानी से शेयर कर सकेंगे, वो भी प्राइवेसी से कोई समझौता किए बिना.

 यूजर्स के पास होंगे ये विकल्प

ग्रेसन पारेली ने बताया है कि यूजर अपनी स्टोरीज़ को सिग्नल पर मौजूद अपने सभी कनेक्शन के साथ शेयर कर सकेंगे. इसमें कांटैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के साथ-साथ सिग्नल ऐप पर वन-टू-वन चैट के जरिए जुड़े लोग भी शामिल हैं. सिग्नल यूजर्स के पास अपने चुनिंदा दोस्तों और ऐप पर बने ग्रुप के साथ भी स्टोरी शेयर करने का विकल्प होगा. शेयर की गई स्टोरीज़ पर उस सिग्नल ग्रुप में शामिल सभी यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here