
Tatkal Ticket Booking: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अब Tatkal टिकट बुक करने के लिए e-Aadhaar यानी इलेक्ट्रॉनिक आधार से पहचान की पुष्टि जरूरी की जाएगी. इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी बुधवार को बताया कि जल्द ही Tatkal टिकट बुकिंग के लिए e-Aadhaar वेरिफिकेशन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि Tatkal टिकट अब e-Aadhaar वेरिफिकेशन के बाद ही बुक हो सकेंगे. इससे ज़रूरतमंद और असली यात्रियों को फायदा मिलेगा.
Tatkal Ticket Booking: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अब Tatkal टिकट बुक करने के लिए e-Aadhaar यानी इलेक्ट्रॉनिक आधार से पहचान की पुष्टि जरूरी की जाएगी. इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी बुधवार को बताया कि जल्द ही Tatkal टिकट बुकिंग के लिए e-Aadhaar वेरिफिकेशन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि Tatkal टिकट अब e-Aadhaar वेरिफिकेशन के बाद ही बुक हो सकेंगे. इससे ज़रूरतमंद और असली यात्रियों को फायदा मिलेगा.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि e-Aadhaar वेरिफिकेशन नया कदम होगा. अभी IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने पर महीने में 24 टिकट तक बुक करने की सुविधा पहले से है. उन्होंने कहा कि जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा, उन्हें Tatkal टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता मिलेगी. यहां तक कि अधिकृत एजेंट भी इन 10 मिनटों में टिकट नहीं बुक कर पाएंगे.” यानी अगर आपकी पहचान सरकारी डेटाबेस से वेरिफाइड नहीं है, तो Tatkal टिकट के लिए आपके पास सबसे कीमती शुरुआती 10 मिनट का एक्सेस नहीं होगा
आंकड़े साफ दिखाते हैं कि Tatkal टिकट बुकिंग की असली जंग विंडो खुलने के शुरूआती 10 मिनट में ही होती है. 24 मई से 2 जून के बीच AC क्लास के 1.08 लाख टिकटों में से करीब 62.5% यानी 67,159 टिकट सिर्फ पहले 10 मिनट में बुक हो गए. जिसमें पहले ही मिनट में 5,615 और दूसरे मिनट में 22,827 टिकट निकल गए. यही हाल नॉन-AC क्लास का भी है, जहां रोजाना बुक होने वाले औसतन 1.18 लाख टिकटों में से करीब 66.4% टिकट शुरुआती 10 मिनट में ही खत्म हो जाते हैं.
अधिकारी ने बताया कि यह बदलाव ऑनलाइन टिकट बुकिंग में इस्तेमाल हो रहे बॉट और ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर को रोकने के लिए उठाया गया है.
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, हर दिन औसतन 2.25 लाख Tatkal टिकट बुक किए जाते हैं. इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे अकाउंट से टिकट बुक होते हैं, जो बिना आधार वेरिफिकेशन के बनाए गए हैं. इनसे कई बार संदिग्ध बुकिंग और ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतें मिलती हैं. पिछले 6 महीनों में रेलवे ने 2.4 करोड़ से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध अकाउंट बंद किए हैं, और करीब 20 लाख अकाउंट अब भी जांच के घेरे में हैं. IRCTC के 13 करोड़ यूजर्स में से सिर्फ 1.2 करोड़ के अकाउंट ही आधार से जुड़े हुए हैं.
रेलवे का ये नया नियम सिर्फ टिकट बुकिंग सिस्टम को ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और पारदर्शिता को भी बेहतर बनाने का एक अहम कदम होगा. अगर आप चाहते हैं कि Tatkal टिकट बुक करते समय कोई अड़चन न आए, तो जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें.
कैसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक?
यदि आपने अब तक अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं
- लॉग इन करें
- ‘मेरा खाता’ (My Account) सेक्शन में जाएं
- ‘Link Your Aadhaar’ पर क्लिक करें
- आधार नंबर और नाम दर्ज करें
- OTP से वेरिफाई करें और ‘Update’ पर क्लिक करें
Tatkal टिकट क्या होता है और कैसे बुक करें?
Tatkal एक विशेष कोटा होता है, जो आपातकालीन या तत्काल यात्रा की जरूरत वाले यात्रियों के लिए होता है. इसमें सीटें सीमित होती हैं और ये टिकट यात्रा की तारीख से ठीक एक दिन पहले ही बुक किए जाते हैं. Tatkal बुकिंग का समय भी क्लास के अनुसार तय है. AC क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है, जबकि Non-AC क्लास (SL, FC, 2S) के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से होती है.
IRCTC वेबसाइट क्यों हो जाती है स्लो?
पिछले महीने एक सवाल के जवाब में IRCTC ने बताया कि Tatkal बुकिंग के दौरान वेबसाइट पर करीब एक साथ 9 से 10 लाख यूजर्स लॉग-इन करते हैं, जिससे सर्वर पर भारी दबाव पड़ता है और साइट स्लो हो जाती है.