
नई दिल्ली: कृषि कानून farm laws के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन farmers-protest जारी है. किसान नेता इस आंदोलन को तेज करने के लिए आगे की रणनीति तय कर रहे हैं, ऐसे में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत Rakesh-tikait ने मंच से किसानों को संबोधित कर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.
शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पहुंचे और महात्मा गांधी के पोती तारा गांधी भट्टाचार्य भी किसानों से मिलने पहुंची हुई थीं. इस दौरान राकेश टिकैत ने मंच से कहा, “किसान आंदोलन होगा और चलता रहेगा, चाहे गर्मी हो या बरसात. गर्मियों में बॉर्डर पर जनरेटर लगाए जाएंगे और जिस तरह गांव गांव से पानी आया है, उसी तरह डीजल भी गांव गांव से आएगा.”
उन्होंने कहा, “बॉर्डर पर किसान एसी और कूलर में सोएंगे, आंदोलन स्थल ही हमारे घर हैं. सरकार हमें बिजली के कनेक्शन दे, नहीं तो हमें मजबूरी में यहां जनरेटर लगवाने पड़ेंगे. सरकार ने किसानों की राह में जो कीलें गाड़ी हैं, उन्हें निकालकर ही जाएंगे. हम दिल्ली के मेहमान हैं. आएंगे, जाएंगे और खेती का काम भी होगा. सरकार बात करेगी तो हमारा संयुक्त मोर्चा भी बात करेगा.”
टिकैत ने किसानों से कहा, “हम जल्द ही 8 से 10 सवाल बनाकर आप सभी को देंगे, जब भी ये वोट मांगने आए तो उनसे ये सवाल पूछ लेना. महराष्ट्र, गुजरात और बंगाल में भी बैठक रखेंगे. वहां की सरकार क्या कर रही है ये भी पता करेंगे.”
टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि, “अपने ट्रैक्टर-ट्राली मजबूत रखना आंदोलन होता रहेगा. एक नजर आंदोलन पर और एक नजर अपने खेत पर रखो. जल्द ही एक बड़ी पंचायत मुजफ्फरनगर में करेंगे, उसमें खाप पंचायतों की ओर से पूरी व्यवस्था होगी. जिसकी जानकारी भी जल्द देंगे, इस महापंचायत में पंजाबियों को लंगर लेकर नहीं आना है सारी व्यवस्था हम ही करेंगे और हमारे गांव वाले करेंगे.”
ये भी पढ़ें
मध्य, हार्बर रेल्वेवर रविवारी मेगाब्लॉक! ‘या’ वेळेत धावतील लोकल ट्रेन
India vs England l पहिल्या दिवशी भारताचा स्कोर 300/6; रोहित @161, कोहली-शुभम शून्यावर बाद
महबूबा का आरोप: फर्जी मुठभेड़ में मारे गए व्यक्ति के परिवार से मिली तो नजरबंद कर दिया
India vs England : हिटमैन रोहित शर्माची दमदार सेंच्युरी
अशा राज्यपालांचे पूर्ण वस्त्रहरण होण्याआधी गृहमंत्रालयाने त्यांना परत बोलवायला हवे!
Petrol-Diesel Price:5वें दिन पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, 100 रु लीटर के करीब, जानें अपने शहर का भाव
shaheen-bagh: SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिका, कहा- धरना कहीं भी कभी नहीं किया जा सकता