portuguese-health-worker- Sonia Acevedo -dies -after-getting-pfizer-covid-vaccine
portuguese-health-worker- Sonia Acevedo -dies -after-getting-pfizer-covid-vaccine

लिस्बन l पुर्तगाल में एक हेल्थ वर्कर Portuguese health worker के Pfizer वैक्सीन Pfizer Corona Vaccine लेने के 48 घंटे के भीतर मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में 41 वर्षीय हेल्थ वर्कर सोनिया असेवेडो  Sonia Acevedo में वैक्सीन का शॉट लेने के बाद किसी तरह के साइड इफेक्ट भी नज़र नहीं आए थे. हालांकि उनकी मौत अचानक ही हो गयी. फिलहाल सोनिया की ऑटोप्सी की गयी है और मौत की वजह सुनिश्चित की जा रही है.

ब्रिटेन के बाद फिनलैंड और बुल्गारिया में भी अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं. सोनिया पोर्तो शहर के Portuguese Institute of Oncology में काम कर रहीं थीं. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें कोई भी गंभीर बीमारी या साइड इफेक्ट नहीं था और वे स्वस्थ बतायी जा रहीं हैं.

सोनिया के पिता अबिलियो असेवेडो ने पुर्तुगाल डेली अखबार से कहा कि वह एकदम ठीक थी, उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं थी. उसे कोविड के लक्षण नहीं थे और एक ही दिन पहले उसे कोरोना वैक्सीन दी गयी थी. मुझे नहीं पता उसे क्या हुआ है बस मुझे जवाब चाहिए कि उसकी मौत कैसे हुई. बता दें कि सोनिया दो बच्चों की मां भी थीं.

पुर्तगाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ऑनकोलॉजी ने बयान जारी कर बताया है कि सोनिया को 30 दिसंबर को वैक्सीन दी गयी थी और 1 जनवरी को उनकी अचानक मौत हो गयी. सोनिया में वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट नज़र नहीं आए थे. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि सोनिया के हेल्थ रिकॉर्ड के मुताबिक वे स्वस्थ थीं.

हेही वाचा : Pfizer Corona Vaccine:फायजरची कोरोना लस घेतल्यानंतर आरोग्य कर्मचाऱ्याचा मृत्यू

उधर फिनलैंड के बाद अब बुल्गारिया में अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं. ड्रग एजेंसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बॉग्डन किरिलोव ने सोमवार को बताया कि 4 लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखे गए. जिन लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखे गए, उनमें से दो को दर्द और दो में सुस्ती और तापमान में वृद्धि की परेशानी देखी गई.

यह भी पढ़ें : New Covid Strain: ब्रिटेन में फिर सख्त लॉकडाउन लागू

इससे पहले फिनलैंड में भी पांच लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले थे. फाइजर को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी पूरी दुनिया में इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूव कर रखा है. ब्रिटेन में भी दो हेल्थ वर्कर में इस वैक्सीन के प्रति साइड इफेक्ट के गंभीर लक्षण देखने को मिले थे. इसके बाद दुनिया भर में फाइजर ने एलर्जी से जुड़े मरीजों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल संबंधी एडवाइजरी भी जारी की थी.

हेही वाचा : रोहित पवारांना ईडीची भीती, म्हणाले…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here