whatsapp-to-come-with-new-feature-control-people-who-can-see-your-last-seen-news-update
whatsapp-to-come-with-new-feature-control-people-who-can-see-your-last-seen-news-update

WhatsApp New Feature l व्हाट्सऐप (WhatsApp) जल्द किसी विशेष कॉन्टैक्ट के लिए लास्ट सीन को छिपाने का फीचर ऐड कर सकता है. मैसेजिंग ऐप पर प्राइवेसी सेटिंग्स में “My contacts except” ऑप्शन ऐड होगा, जिसकी मदद से यूजर्स अपने मुताबिक चुने गए कुछ कॉन्टैक्ट्स के लिए ही लास्ट सीन को इबेबल कर सकेंगे. व्हाट्सऐप पर इस फीचर की यूजर्स को काफी लंबे समय से जरूरत थी, क्योंकि कई बार आप यह नहीं चाहते कि कुछ लोग देखें कि आप आखिरी बार ऑनलाइन कब थे.

इस महत्वपूर्ण बात पर ध्यान दें कि अगर आप किसी व्यक्ति के साथ अपना लास्ट सीन शेयर नहीं करते हैं, तो आप दूसरे व्यक्ति का लास्ट सीन भी नहीं देख सकेंगे.

WaBetaInfo ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट साझा किया है. व्हाट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट को लेकर जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म ने कहा कि यह दोनों iOS और एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध होगा. यह ऑप्शन प्रोफाइल फोटो और “About” के लिए भी उपलब्ध होगा. वर्तमान में, व्हॉट्सऐप में लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और About के अंदर तीन प्राइवेसी ऑप्शन्स मिलते हैं.

कैसे कर सकेंगे फीचर का इस्तेमाल?

तीन ऑप्शन्स “Everyone,” “My Contacts” और “Nobody” हैं. आप जल्द ही एक और ऑप्शन देखेंगे, जो “My contacts except” का होगा. इन प्राइवेसी ऑप्शन्स के जरिए, आप कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन व्यक्ति व्हाट्सऐप पर आपका लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर या निजी जानकारी देख सकते हैं. व्हाट्सऐप में कोई प्राइवेसी सेटिंग आपको यह छिपाने नहीं देती कि आप ऑनलाइन हैं.

व्हाट्सऐप पर केवल आप चैट पर अपने ब्लू टिक और लास्ट सीन को छिपा सकते हैं. व्हाट्सऐप के नए प्राइवेसी फीचर को व्हाट्सऐप के लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन में देखा गया है. इससे संकेत मिलता है कि यह नया फीचर पहले iOS यूजर्स और फिर एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here