the-farmer-said-nothing-less-than-the-withdrawal-farm-laws-the-center-had-said-that-the-law-should-not-be-implemented-for-a-year-and-a-half
the-farmer-said-nothing-less-than-the-withdrawal-farm-laws-the-center-had-said-that-the-law-should-not-be-implemented-for-a-year-and-a-half

नई दिल्ली: किसानों farmers ने कृषि कानूनों farm laws को डेढ़ साल तक टालने की सरकार की पेशकश खारिज कर दी है। टीकरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की गुरुवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। मोर्चा की फुल जनरल बॉडी मीटिंग में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP को कानूनी जामा पहनाने की मांग दोहराई गई। कृषि कानू

सरकार ने बुधवार को किसानों के साथ 11वें दौर की बातचीत के दौरान नए कानून डेढ़ साल तक लागू न करने की पेशकश की थी।

सरकार ने दिए थे किसानों को दो प्रपोजल
किसानों के साथ 11वें राउंड की बातचीत 20 जनवरी को हुई थी। केंद्र ने इस बैठक में किसान नेताओं को दो प्रपोजल दिए। केंद्र ने किसानों के सामने प्रस्ताव रखा कि डेढ़ साल तक कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे और वो इस संबंध में एक हलफनामा कोर्ट में पेश करने को तैयार है। इसके अलावा MSP पर बातचीत के लिए नई कमेटी का गठन किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने जताई थी समाधान की उम्मीद
इस बैठक के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था, ‘मुझे लगता है 22 तारीख को समाधान की संभावना है। हमने किसानों को प्रस्ताव इसलिए दिया है, क्योंकि आंदोलन खत्म हो और जो किसान कष्ट में हैं, वो अपने घर जाएं।’

किसानों ने NIA की कार्रवाई पर ऐतराज जताया था
11वें राउंड की बैठक के दौरान किसानों ने कहा था कि सरकार हमारी प्रमुख मांगों पर कोई बातचीत नहीं कर रही है। MSP को लेकर हमने चर्चा की बात कही तो केंद्र ने कानूनों का मुद्दा छेड़ दिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी घर लौटे: सिराज सीधे पिता की कब्र पर गए, कहा- सीरीज के सारे विकेट अब्बा के नाम

किसान नेताओं ने आंदोलन से जुड़े लोगों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की तरफ से नोटिस भेजने का भी विरोध किया था। संगठनों ने कहा कि NIA का इस्तेमाल किसानों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Arnab Goswami Chat Gate l “भाजपच्या शेंबड्यांनो, तुमच्या अर्णबने देशाच्या सुरक्षेसंदर्भातही गुप्त माहिती उघड केली त्यावर बोला”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here