sachin-vaze-mukesh-ambani-antilia-and-mansukh-hiren-murder-case-national-investigation-agency-latest-news-updates
sachin-vaze-mukesh-ambani-antilia-and-mansukh-hiren-murder-case-national-investigation-agency-latest-news-updates

मुंबई: एंटीलिया केस में जांच लगभग पूरी करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA अब जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या की जांच में तेजी ला रही है। इसी कड़ी में NIA के हाथ 4 मार्च की रात का एक CCTV फुटेज लगा है। इसमें मुंबई पुलिस का सस्पेंड API सचिन वझे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस CSMT स्टेशन की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है। NIA जांच में सामने आया है कि 4 मार्च की शाम 7 बजे वझे यहीं से लोकल ट्रेन पकड़ कर ठाणे गया था। sachin-vaze-mukesh-ambani-antilia-and-mansukh-hiren-murder-case-national-investigation-agency-latest-news-updates

CCTV को वेरिफाई करने के लिए सीन रीक्रिएट किया गया
सोमवार देर रात NIA की टीम सचिन वझे को लेकर CSMT स्टेशन पहुंची और 4 मार्च के सीन को रीक्रिएट किया। टीम ने CCTV फुटेज के साथ ही एविडेंस को पुख्ता करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर रेड टेपिंग कर वझे को चलवाया। इस दौरान पुणे से गई फॉरेंसिक टीम भी वहां मौजूद थी। सचिन वझे के मूवमेंट को फॉरेंसिक टीम ने रिकॉर्ड भी किया। इसका एनालिसिस कर टीम एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट NIA को सौंपेगी।

सचिन वझे को सोमवार रात 11 बजे के करीब CSMT स्टेशन ले जाया गया था। मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वझे मुख्य आरोपी है।

सचिन वझे ने ही मनसुख को कॉल किया था
सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे 4 मार्च की शाम 6.30 बजे क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के ऑफिस से निकला और शाम 7 बजे CSMT स्टेशन में कैंटीन साइड से एंट्री की। वझे करीब एक घंटे बाद रात 8.10 बजे ठाणे के कालवा स्टेशन पहुंचा। सूत्रों की मानें तो वझे ने ही मनसुख हिरेन को फोन किया था और उसके कहने पर मनसुख रात 9.20 बजे मुंबई के बायकुला पहुंचा था।

एंटीलिया केस में एक स्पोर्ट्स बाइक की एंट्री
एंटीलिया केस में NIA के हाथ एक स्पोर्ट्स बाइक लगी है। यह सचिन वझे की राजदार मीना जॉर्ज के नाम पर रजिस्टर्ड है। मीना को कुछ दिन पहले NIA ने गिरफ्तार किया था। मीना वही महिला है जो नोट गिनने वाली मशीन लेकर मुंबई के ट्राईडेंट होटल में वझे से मिलने पहुंची थी। CCTV फुटेज के आधार पर NIA को उसका सुराग लगा था।

इटालियन बेनेली कंपनी की इस स्पोर्ट्स बाइक को दमन से जब्त किया गया है।

अब तक 8 कार और एक बाइक जब्त
NIA को जो बाइक मिली है, वह इटालियन बेनेली कंपनी की है। इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत लगभग 7-8 लाख रुपए है। बाइक को सोमवार को एक टैंपो से NIA ऑफिस लाया गया। मनसुख मामले में अब तक आठ लग्जरी कार और एक बाइक जब्त की गई है। NIA ने सचिन वझे से पूछताछ के आधार पर मुंबई में एक फ्लैट से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस को 25 फरवरी को शाम करीब 3 बजे जिलेटिन से भरी हरे रंग की स्कॉर्पियो मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी मिली थी। स्कॉर्पियो में एक धमकी भरा लेटर भी था। CCTV फुटेज की जांच में सामने आया कि ये गाड़ी रात एक बजे पार्क की गई थी। 5 मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव कालवा की खाड़ी से बरामद हुआ था। पुलिस ने पहले इसे आत्महत्या बताया और फिर नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस केस को विधानसभा में उठाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच महाराष्ट्र ATS को सौंप दी।

ATS ने इसमें हत्या का केस दर्ज किया और इस मामले में पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे और बुकी नरेश गोरे को अरेस्ट किया। इसके बाद NIA ने अदालत के जरिए यह केस ATS से अपने हाथ में लिया और अब मामले की जांच NIA ही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here