नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी Sonia Gandhi को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ Bharat Ratna देने की मांग पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब शिवसेना Shiv Sena सांसद और नेता संजय राउत Sanjay Raut ने सोनिया गांधी Sonia Gandhi को भारत रत्न Bharat Ratna दिए जाने की मांग का समर्थन किया है.
गुरुवार को संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस का अंतर्द्वंद्व डेमोक्रेसी के लक्षण हैं. इस पर केंद्र सरकार को फैसला लेना चाहिए. सोनिया को भारत रत्न का विरोध करने वालों पर संजय राउत ने कहा कि यही बात हम बीजेपी से भी पूछ सकते है, PM मोदी के अलावा कौन है?
हरीश रावत भी आए सोनिया के पक्ष में
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बुधवार को कहा था कि भारतीय नारीत्व की गरिमा को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के शोषितों एवं पीड़ितों के भीतर विश्वास पैदा करने के लिए बसपा BSP प्रमुख मायावती को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए.
ये भी पढ़े: संसद ने जो बाइडन की जीत पर लगाई मुहर
नीतीश कुमार बोले पहेले ही दिलवा देते
सोनिया गांधी और मायावती को भारत रत्न देने की मांग के बारे में सवाल पूछने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मांग करने का सबको अधिकार है. उनकी यूपीए सरकार तो पहले ही दस सालों तक थी, वे आज मांग कर रहे हैं, वे चाहते पहले ही दिलवा देते.