redmi-k40-series-launched-know-price-specifications-camera-features
redmi-k40-series-launched-know-price-specifications-camera-features

 Redmi K40 Series Launched: Xiaomi ने गुरुवार को अपनी Redmi K40 सीरीज को लॉन्च किया है. अभी इस सीरीज के तीन फोन्स Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ को चीन में लॉन्च किया गया है. जहां Redmi K40 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ में क्वॉकलम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मौजूद है. कंपनी के तीनों स्मार्टफोन्स में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.

कीमत

Redmi K40 की कीमत 1,999 युआन (लगभग 22,500 रुपये) इसके बेस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,199 युआन (करीब 24,700 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,499 युआन (करीब 28,000 रुपये) और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,699 युआन (30,400 रुपये) है.

Redmi K40 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 31,500 रुपये) है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 2,999 युआन (33,800 रुपये), 8GB रैम और 256GB मॉडल को 3,299 युआन (करीब 37,000 रुपये) है. दूसरी तरफ, Redmi K40 Pro+ के एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 3,699 युआन (41,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here