realme-c33-budget-smartphone-with-50mp-camera-5000mah-battery-launched-in-india-check-specs-price-news-update-today
realme-c33-budget-smartphone-with-50mp-camera-5000mah-battery-launched-in-india-check-specs-price-news-update-today

Realme C33: रियलमी (Realme) कंपनी ने मंगलवार को अपना एक और लेटेस्ट बजट फोन Realme C33 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए फोन का डिस्प्ले 6.5-inch लंबा है. ग्राहकों के लिए यह नया फोन तीन कलर में उपलब्ध है- सैंडी गोल्ड (Sandy Gold), एक्वा ब्लू (Aqua Blue) और नाइट सी (Night Sea). फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरु हो रही है.

इस बजट फोन को 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे के बाद Realme के आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म के अलावा अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने Realme C33 फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं. 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

 Realme C33 स्मार्टफोन में ये है फीचर

Realme ने बताया कि नए Realme C33 फोन के बैक पैनल की डिजाइन माइक्रो लेवल प्रोसेसिंग और लिथोग्राफी टेक्नोल़ॉजी से बना है. जिसकी वजह से इस फोन के बैक केसिंग पर लाइन पैटर्न देखने को मिलेगा. कंपनी ने Realme C33 फोन प्लास्टिक बैक केस के बजाय  PC और PMMA मैटेरियल का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से यह काफी आकर्षक दिखाई देता है. इस फोन की बॉडी 8.3mm अल्ट्रा स्लिम है.

यह भी पढें : कार में पीछे बैठे लोगों को भी लगानी होगी सीट बेल्ट, वर्ना लगेगा जुर्माना

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में मेन कैमरा 50MP का है और इस प्राइमरी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का सपोर्ट है. इसके अलावा नाइट मोड (Night Mode), एचडीआर मोड (HDR Mode), टाइमलैप्स (Timelapse) और पैनोरेमिक व्यू मोड (Panoramic view Mode) का भी सपोर्ट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here