miss-universe-2020-mexicos-andrea-meza-wins-the-crown-indias-adline-castelino-declared-the-third-runer-up-news-update
miss-universe-2020-mexicos-andrea-meza-wins-the-crown-indias-adline-castelino-declared-the-third-runer-up-news-update

मुंबईः मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा Andrea Meza ने साल 2021 का मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. Andrea ने दुनियाभार की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. वहीं मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो इस मिस यूनिवर्स के ताज से बस कुछ कदम ही दूर रह गईं. एडलाइन कैस्टेलिनो Adline Castelino के ना जीतने से भारतीय फैन काफी निराश हैं. उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी, जिससे भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जरूर मिलेगा. लेकिन, एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रहीं.

वहीं एंड्रिया मेज़ा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को हराते हुए 69वें मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया. फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित इस 69वें मिस यूनिवर्स समारोह में एंड्रिया मेज़ा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया.

प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज रहीं, थर्ड रनरअप मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो और सेकेंड रनरअप मिस पेरू जेनिक मैकेटा रहीं. अंतिम दो में मिस ब्राजील जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा रहीं. जिसके बाद मिस मेज़ा को विजेता घोषित कर दिया गया. जिसके बाद मिस यूनिवर्स 2019 ने उन्हें शानदार तरीके से मिस यूनिवर्स 2020 का ताज पहनाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here