baba-saheb-ambedkar-yatra-railway-will-run-bharat-gaurav-tourist-train-for-baba-saheb-ambedkar-yatra-know-its-route-and-fare-news-update-today
baba-saheb-ambedkar-yatra-railway-will-run-bharat-gaurav-tourist-train-for-baba-saheb-ambedkar-yatra-know-its-route-and-fare-news-update-today

Baba Saheb Ambedkar Yatra: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े देश के महत्वपूर्ण स्थलों की सैर कराने का टूर प्रोग्राम बनाया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अपने रेल टूर पैकेज के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. 7 रातों और 8 दिनों की लंबी यात्रा बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और बौद्ध विरासत को कवर करेगी. यात्रा 14 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग से शुरू और 21 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग में समाप्त होगी. यात्रा की बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग दिल्ली सफदरजंग, मथुरा और आगरा में उपलब्ध है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 600 यात्री बैठ सकते हैं. सभी कोच थर्ड एसी क्लास के होंगे.

 दर्शनीय स्थलों की सूची

डॉ. अंबेडकर नगर (महू)- जन्म भूमि

नागपुर – दीक्षा भूमि

सांची – स्तूप और अन्य बौद्ध स्थल

वाराणसी (सारनाथ) – काशी विश्वनाथ मंदिर

गया – महाबोधि मंदिर सहित विभिन्न बौद्ध स्थल

राजगीर और नालंदा – विभिन्न बौद्ध स्थल

 कितना होगा किराया?

सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए, एक व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 29,440 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि ट्रिपल और डबल शेयरिंग के लिए कीमत 21,650 रुपये है. 5 साल से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 20,380 रुपये है.

 –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here