amazon-joins-hands-with-tvs-motor-for-electric-vehicle-delivery-will-use-10000-evs-by-2025-news-update
amazon-joins-hands-with-tvs-motor-for-electric-vehicle-delivery-will-use-10000-evs-by-2025-news-update

ई-कॉमर्स कंपनी E Commerce Companies अमेज़न Amazon ने अपने डिलीवरी सिस्टम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल से डिलीवरी के लिए TVS Motor के साथ समझौता किया है. डिलीवरी सिस्टम में इस बदलाव के बाद पॉल्यूशन तो कम होगा ही साथ ही कंपनी की डिलीवरी लागत में भी काफी हद तक कमी आएगी.

सामान की डिलीवरी के लिए ईवी होंगे तैनात

दोनो कंपनियों की ओर से आज संयुक्त रूप से बयान जारी किया गया. बयान में बताया गया कि अमेज़न और टीवीएस मोटर देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मजबूत करने के लिए अब मिलकर काम करेंगी. समझौते के तहत टीवीएस मोटर की मदद से अमेज़न की अपने सामान की डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स को तैनात करेंगी.

इसके साथ ही दोनों कंपनियां अपने नेटवर्क और लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेज़न के अलग-अलग बिजनेस ग्रुपों में ईवी के इस्तेमाल को सुनिश्चित करेंगी. दोनों कंपनियां पूरे देश में पार्टनर बेस और डिलीवरी एसोसिएट्स के माध्यम से टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करेंगी.

 समझौता मील का पत्थर

टीवीएस मोटर कंपनी फ्यूचर मोबिलिटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनु सक्सेना ने कहा कि हम अमेज़न इंडिया के साथ किये गए समझौते से खुश हैं. यह समझौता दोनों कंपनियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और यह हमारे लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में काफी अहम साबित होगा. 

2040 तक नेट-जीरो कार्बन प्रोडक्शन का लक्ष्य

अमेज़न इंडिया के निदेशक अभिनव सिंह ने कहा कि यह समझौता 2040 तक नेट-जीरो कार्बन प्रोडक्शन के कंपनी के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हमारे बिजनेस का एक अहम हिस्सा है और हम अपने ग्राहकों तक समान की डिलीवरी के अपनी तरीकों में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हैं.

 2025 तक बेड़े में शामिल होंगे 10,000 ईवी

उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत देश में मौजूद कंपनी के बेड़े में इलेक्ट्रिक टू और थ्री-व्हीलर्स के जुड़ने से अमेज़न इंडिया का डिलीवरी नेटवर्क और भी मजबूत हो जाएगा. उन्होंने बताया कि समझौते के तहत 2025 तक अमेज़न इंडिया के बेड़े में 10,000 ईवी को जोड़ा जाएगा, जिसका एलान कंपनी द्वारा साल 2020 में किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here