2023-tata-harrier-and-tata-safari-facelift-launch-on-october-17-check-here-more-details-news-update-today
2023-tata-harrier-and-tata-safari-facelift-launch-on-october-17-check-here-more-details-news-update-today

2023 Tata Harrier, Safari India Launch on October 17: टाटा मोटर्स हाल ही में नेक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च किया था. उसके बाद अब बाजार में अपनी दो और नई गाड़िया लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 17 अक्टूबर को टाटा मोटर्स अपनी नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने कुछ ही दिन पहले दोनों नई कारों से पर्दा उठाया था. हाल ही में दोनों के लिए बुकिंग शुरू की गई है. खरीदार 25,000 रुपये टोकन प्राइस देकर नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लिए आर्डर दे सकते हैं. इस महीने के अंत तक दोनों नई कारों की डिलीवरी किए जाने की उम्मीद है.

नई हैरियर और सफारी की डिजाइन में टाटा मोटर्स ने कुछ अहम बदलाव किए हैं. टाटा की दोनों फेसलिफ्टेड कारें नई ग्रिल, रि-डिजाइन हेडलाइट, बोनट के इस सिरे से उस सिरे तक फैला हुआ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल (connected LED DRL) और अपडेटेड टेल लैंप से लैस है. इनमें 19-इंच के व्हील्स के साथ एयरो इंसर्ट भी दिए गए हैं. कुल मिलाकर दोनों के लुक में मार्केट के लिहाज से प्रमुख कॉस्मेटिक अपडेट जोड़े गए हैं.

एंटीरियर की बात करें तो टाटा कर्व कॉन्सेप्ट के जैसी डिज़ाइन में दोनों कारों में मिलेंगे. इसमें खास तरह का टाटा का लोगो और स्टीयरिंग व्हील नजर आएगा, नई हैरियर और सफारी में फिजिकल बटन की जगह टच कंट्रोल, जेबीएल स्पीकर और एक सबवूफर के साथ अपडेटेट 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे तमाम फीचर मिलेंगे.

दोनों कारों में टाटा मोटर्स अपने स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर को बरकरार रखेगी.इनमें कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल (traction control), क्रूज कंट्रोल (cruise control), ESP, डोज ऑफ अलर्ट (doze-off alert), ISOFIX सीट एंकर्स, हिल डिसेंट कंट्रोल (hill descent control), इमरजेंसी कॉल (emergency call) ब्रेकडाउन अलर्ट (breakdown alert) जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे.नई हैरियर और सफारी स्मार्ट सेंस फीचर ADAS टेक से लैस होगी.

 नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. टाटा मोटर्स की ओर 17 अक्टूबर को कीमतों का खुलासा किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि मौजूदा मॉडल्स की तुलना में नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट महंगे होंगे. टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों के वेरिएंट के लिए एक नए नामकरण भी दिए हैं. 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च के सामने आएगी.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here