jio-5g-welcome-offer-explained-free-5g-data-1-gbps-speed-jio-true-5g-news-update-today
jio-5g-welcome-offer-explained-free-5g-data-1-gbps-speed-jio-true-5g-news-update-today

भारत में 5G नेटवर्क को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 5जी की सौगात दी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत के दिन ही यानी 1 अक्तूबर को एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी लॉन्च की घोषणा कर दी और सोशल मीडिया पर कोलकाता और दिल्ली के एयरटेल के यूजर्स ने भी फोन में 5जी नेटवर्क के आने की पुष्टि की। अब रिलायंस Jio ने अपने 5G लॉन्च की घोषणा की है। Jio ने कहा है कि दशहरे से देश के चार शहरों में उसका 5G नेटवर्क लॉन्च हो रहा है यानी आज से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के यूजर्स को Jio का 5जी नेटवर्क मिलने लगेगा। Jio ने वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है। आइए जानते हैं कि आखिर Jio के वेलकम ऑफर में आपको क्या-क्या मिलेगा और बीटा ट्रायल के लिए इनवाइट कैसे मिलेगा?

क्या है जियो का वेलकम ऑफर?
1. Jio True 5G वेलकम ऑफर Jio यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में इनवाइट के जरिए लॉन्च किया जा रहा है।
2. इन ग्राहकों को 1Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
3. जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा टेस्टिंग को ओपन किया जाएगा।
4. यूजर्स इस बीटा ट्रायल का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
5. इनवाइट के जरिए बीटा ट्रायल कर रहे ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलना होगा, हालांकि शर्त यह है कि उसका मोबाइल 5g होना चाहिए। Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।
6. Jio सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ भी काम कर रहा है ताकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए 5G डिवाइस की व्यापक रेंज हो।
यहां एक बड़ा सवाल इनवाइट कोड को लेकर आ रहा है कि आखिर इनवाइट कोड कैसे मिलेगा। इस संबंध में जियो ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही बीटा ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ कहा है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio 5G के लिए इनवाइट आप खुद नहीं मांग सकते, बल्कि कंपनी आपको मैसेज के जरिए इनवाइट करेगी। इनवाइट कोड के लिए भी कुछ शर्तें हैं।

यदि आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी सर्किल के Jio यूजर्स हैं तो ही आपको इनवाइट कोड मिलेगा। इसके अलावा यदि आपका कोई दोस्त भी अपने इनवाइट कोड को आपके साथ शेयर करता है तो भी आप इन चार शहरों में 5जी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास 5जी सपोर्ट वाला स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here