Won't rest in peace without burying Maharashtra's traitors: Uddhav Thackeray
Won't rest in peace without burying Maharashtra's traitors: Uddhav Thackeray

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मध्य मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में परंपरागत रैली में अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और केंद्र सरकार (Modi Goernment) पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और उसे सबक सिखाने के लिए मैंने कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन किया। उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को गरीबी जैसे मुद्दों पर आइना दिखाने के लिए आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले को बधाई दी।

मुंबई (Mumbai) में दशहरे के अवसर पर आज शिवसेना  के दोनों धड़े अलग-अलग रैलियां कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। जून में बगावत कर उद्धव ठाकरे से सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए एकनाथ शिंदे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित एमएमआरडीए मैदान में रैली कर रहे हैं। इस दौरान बालासाहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे अपना समर्थन दिखाने आए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के साथ मंच साझा किया। इस दौरान स्मिता ठाकरे भी मंच पर मौजूद थीं।

ठाकरे ने कहा कि रावण की तरह शिंदे ने चेहरा बदला। गद्दारों को गद्दार ही कहेंगे। यह गद्दी हमारी है। यह सीएम पद 50 खोखे का हो गया है। उन्होंने हमें धोखा दिया है। उन्होंने शिंदे को कटप्पा कहते हुए कहा कि शिवसैनिक ‘कटप्पा’ को काफी माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढें : आम्ही कायदा पाळायचा आणि तुम्ही ही डुकरं पाळायची, हे नाही चालणार; उध्दव ठाकरेंचा फडणवीसांना इशारा

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी वार्षिक परंपरा के अनुसार ‘रावण दहन’ समारोह होगा, लेकिन इस वर्ष का रावण अलग है। समय के साथ रावण भी बदल जाता है। वह अब तक 10 सिर वाला हुआ करता था, उसके पास अब कितने सिर हैं? वह 50 गुना अधिक विश्वासघात कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुझे केवल एक ही बात बुरी लगी और इस पर गुस्सा भी आता है कि जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो जिन लोगों को मैंने राज्य की जिम्मेदारी दी, वे कटप्पा बन गए और हमें धोखा दिया। वे मुझे काट रहे थे और सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूंगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्हें हमने सब कुछ दिया, उन्होंने हमारे साथ विश्वासघात किया और जिन्हें कुछ नहीं दिया, वे सब एक साथ हैं। यह सेना एक या दो की नहीं बल्कि आप सभी की है। जब तक आप मेरे साथ हैं, मैं पार्टी का नेता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here