former-bjp-leader-and-union-minister-yashwant-sinha-joins-tmc-in-kolkata-news-updates
former-bjp-leader-and-union-minister-yashwant-sinha-joins-tmc-in-kolkata-news-updates

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव West-bengal-election-2021 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है। इस क्रम में पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिंह ने तृणमूल कांग्रेस से हाथ मिला लिया। Yashwant-sinha-joins-tmc-in-kolkata उन्होंने भाजपा पर हमला किया और दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।

चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रही है।

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अफसोस के साथ कह रहा हूं कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रही है। तोड़-मरोड़ कर चुनाव (8 चरणों में मतदान) कराने का फैसला मोदी-शाह के नियंत्रण में लिया गया है और भाजपा को फायदा पहुंचाने के​ ​ख्याल से लिया गया है।’ उन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच भयानक संघर्ष की बात कही और कहा, ‘भाजपा का आज देश में एक ही मकसद है, हर चुनाव को येन-केन-प्रकारेण जीतना। इसलिए ममता जी को अपंग करने के लिए नंदीग्राम में आक्रमण किया।’

वहीं भाजपा  केंद्रीय चुनाव समिति राज्य में उम्मीदवारों की सूची पर मंथन के लिए मीटिंग कर रही है।  बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए  BJP  उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। 

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘चुनाव के शुरुआती चरणों के लिए हमने उम्मीदवारों का चयन कर लिया। हम तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे। लोग ममता बनर्जी के ‘विसर्जन’ के लिए तैयार हैं।’

जानें आज क्या है राज्य में चुनावी हलचल

पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा भवन पहुंचे। आज वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘अटल जी के समय में BJP सर्वसम्मति से काम करने की नीति अपनाती थी लेकिन आज की सरकार कुचलने और जीत हासिल करने की नीति अपना रही है। अकाली, बीजद ने भाजपा का साथ छोड़ दिया। आज भाजपा के साथ कौन है?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here