ford-india-to-hike-prices-of-vehicles-from-january-ford-cars-going-to-be-expensive-by-upto-35000-rupee-from-january
ford-india-to-hike-prices-of-vehicles-from-january-ford-cars-going-to-be-expensive-by-upto-35000-rupee-from-january

फोर्ड इंडिया Ford India 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है. कंपनी का कहना है कि वह विभिन्न मॉडल्स के दाम में 3 फीसदी तक का इजाफा करेगी. इसकी वजह बढ़ती इनपुट कॉस्ट है. फोर्ड इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग सेल्स एंड सर्विस विनय रैना ने कहा कि कीमतों में बढ़ोत्तरी 1-3 फीसदी तक होगी. इससे विभिन्न कारों के दाम लगभग 5000 से लेकर 35000 रुपये तक बढ़ जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट की वजह से यह कदम उठाना जरूरी हो गया है. हालांकि जो बुकिंग 2020 में हो चुकी होंगी, उन पर कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर नहीं होगा. यानी उन्हें फोर्ड कार बुकिंग के वक्त वाली कीमत पर ही मिलेगी.

फोर्ड भारत में फिगो, एस्पायर, मस्टांग कारों और फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट व एंडेवर एसयूवी की बिक्री करती है. नई BS6 Suzuki V-Strom 650XT बाइक पर मिल रहे हैं 1 लाख रु तक के फायदे, नकद छूट भी शामिल

मारुति भी बढ़ा रही दाम

मारुति सुजुकी इंडिया भी एलान कर चुकी है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट के कारण वह भी जनवरी से देश में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है. यह बढ़ोत्तरी मारुति के अलग-अलग मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग होगी. कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से इनपुट कॉस्ट बढ़ी है, जिसके कारण गाड़ियों की कीमत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

यह भी पढ़ें : Maruti, Hyundai और Tata की कार सस्ते में, 1 लाख रुपये तक की छूट

यह भी पढें : फर्जी बैंकिंग ऐप से सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट; ऐसे करें फ्रॉड की पहचान

यह भी पढें : RTGS सुविधा 14 दिसंबर से मिलेगी 24×7, साल के 365 दिन होगा इंस्टैंट पेमेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here