7th-pay-commission-government-is-not-going-to-increase-travel-allowance-for-cgs-in-july-2021-know-about-it-news-updates
7th-pay-commission-government-is-not-going-to-increase-travel-allowance-for-cgs-in-july-2021-know-about-it-news-updates

नई दिल्ली: कोरोना के इस महामारींमे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. अगर आप भी और यात्रा भत्ता Travel Allowance बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. कोरोना काल में सरकार ने TA और DA 7th Pay Commission में इजाफे करने के फैसले को अभी टाल दिया है. फिलहाल सभी कर्मचारियों को पुरानी दरों के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता एक जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ाया जाएगा.

कुछ दिन पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी थी कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया जाएगा. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, सरकार ने फिलहाल कोरोना काल में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी से साफ मना कर दिया है. यानी इस साल जुलाई में भत्ते में इजाफा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : Corona In India : भारत में महामारी से मौतों 5 गुना अधिक, डेटा छिपाने के लिए राज्य सरकारों पर केंद्र का दबाव

इस समय मिलता है 17 फीसदी DA
आपको बता दें इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी डीए दिया जा रहा, जिसको बढ़ाकर 28 फीसदी करने की खबरें आ रही थीं. बता दें पहले खबर आ रही थी कि केंद्र सरकार जुलाई 2021 में इस भत्ते को बढ़ाकर 28 फीसदी कर देगी.

साथ में बढ़ते हैं TA और DA
इसके अलावा सरकार के प्रावधान के मुताबिक, कर्मचारियों का ट्रैवल अलाउंस भी डीए के साथ में ही बढ़ाया जाता है. डीए और टीए में इजाफे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा हो जाएगा

यह भी पढ़ें : IPL 2021:अश्विन ने लीग से नाम वापस लिया, बोले- कोरोना के मुश्किल दौर में परिवार के साथ रहना चाहता हूं

इतने बढ़ने वाला था DA
आपको बता दें पहले खबर आ रही थी कि डीए में इजाफा करने से कर्मचारियों के वेतन में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी. वर्तमान समय की बात करें तो इस समय DA बेसिक सैलरी का 17 फीसदी है. जब इसमें बढ़ोतरी 17 से 28 फीसदी (17+3+4+4) होगी तो सैलरी में काफी इजाफा होगा, लेकिन कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: “…देशावर आज कोरोनाच्या त्सुनामीत गटांगळ्या खाण्याची वेळ आली नसती”

35 लाख कर्मचारियों को होता फायदा
डीए में इजाफे का लाभ देश के लगभग 35 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा. जनवरी 2020 से DA फ्रीज है ऐसे में इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई 2021 की सैलरी में मिलने की उम्मीद थी.

यह भी पढ़ें : कोरोनाचा तांडव : भारतात चोवीस तासांत साडे तीन लाखांहून अधिक रुग्ण, 2806 रुग्णांचा मृत्यू!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here